HomeLatest FeedsTechnology NewsThe venue and date of the cage fight has not been decided...

The venue and date of the cage fight has not been decided yet | मस्क के बयान को जुकरबर्ग ने किया खारिज, मेटा और X पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग


4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
The venue and date of the cage fight has not been decided yet | मस्क के बयान को जुकरबर्ग ने किया खारिज, मेटा और X पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि उनके और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच होने वाली केज फाइट की जगह और तारीख अभी तय नहीं हुई है। इससे पहले मस्क ने कहा था कि फाइट इटली के कॉलेसियम में होगी।

मस्क ने X पर पोस्ट कर बताया था, ‘फाइट का मैनेजमेंट मेरी और जक (जुकरबर्ग) की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी, (UFC नहीं)। इसका लाइवस्ट्रीम इस प्लेटफॉर्म (X) और मेटा (यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा, इसलिए कुछ भी मॉर्डन नहीं होगा। मैंने इटली के प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की थी। वे एक एतिहासिक स्थान पर सहमत हुए हैं।’

इस पर जुकरबर्ग ने कहा, ‘मुझे यह खेल पसंद है और मैं उस दिन से लड़ने के लिए तैयार हूं, जिस दिन से एलन ने मुझे चुनौती दी थी। यदि वह कभी किसी वास्तविक तारीख पर सहमत होता है, तो आप इसे मुझसे सुनेंगे। तब तक कृपया मान लें कि वह जो कुछ भी कहते हैं उस पर सहमति नहीं बनी है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘एलन के लिए मैं अपनी सांसें नहीं रोक रहा हूं, लेकिन जब मैं तैयार हो जाऊंगा तो अपनी अगली लड़ाई के बारे में डिटेल्स शेयर करूंगा। जब मैं कॉम्पीट करता हूं, तो मैं इसे इस तरह से करना चाहता हूं, जिससे खेल के टॉप पर मौजूद एलीट एथलीटों पर ध्यान जाए। आप इसे अच्छी तरह से पूरा करने और एक शानदार कार्ड बनाने के लिए UFC या ONE जैसे प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन के साथ काम करके ऐसा करते हैं।’

2000 साल पुराना है कॉलेसियम
इटली के संस्कृति मंत्री जेनारो सांगिउलिआनो ने जुकरबर्ग से संपर्क कर इटली के कॉलेसियम में फाइट होस्ट करने का प्रस्ताव दिया था। मस्क ने X पोस्ट में बताया था कि कॉलेसियम में फाइट होने के काफी चांस हैं।

ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल कॉलेसियम 2000 साल पुराना है और दुनिया के सात अजूबों में से एक है। पहले यह फाइट अमेरिका के वेगास ऑक्टागन में होने वाली थी।

ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल इटली का कॉलेसियम दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। (फाइल फोटो)

ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल इटली का कॉलेसियम दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। (फाइल फोटो)

26 अगस्त को हो सकती है फाइट
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग 26 अगस्त को टेस्ला के CEO एलन मस्क के साथ फाइट करना चाहते हैं। मस्क ने जब पहली बार जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए इनवाइट किया था तो जुकरबर्ग ने ये तारीख सजेस्ट की थी। हांलाकि, मस्क ने अभी तक फाइट डेट कंफर्म नहीं की है।

मस्क ने हाल ही में अपनी X पोस्ट में कहा था कि आज उनकी गर्दन और अपर बैक की MRI होनी है। इसके बाद सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए इस हफ्ते के आखिर तक वो डेट की जानकारी देंगे। मस्क ने ये भी कहा कि अगर लड़ाई छोटी रही तो मैं जीत सकता हूं। मेरा वजन 300 पाउंड यानी 136 किलो है।

बुजुर्गों को दान करेंगे राशि
फाइट से होने वाली इनकम बुजुर्गों को दान करेंगे। इस पर जुकरबर्ग ने कहा,’क्या हमें ज्यादा रिलायबल यानी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का यूज नहीं करना चाहिए जो वास्तव में दान के लिए पैसे जुटा सके?’

ऑफिस में फाइट की तैयारी कर रहे हैं एलन मस्क
मस्क ने बताया था कि उनके पास वर्कआउट के लिए टाइम नहीं है, इसलिए वह काम के समय ही इस फाइट की तैयारी कर रहे हैं। पूरे दिन वजन उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक लाइव स्ट्रीम भी की थी, जिसमें वह डंबल उठाते हुए दिखाई दे रहे थे।

हाल ही में मस्क ने एक लाइव स्ट्रीम की, जिसमें वह डंबल उठाते हुए दिखाई दे रहे थे।

हाल ही में मस्क ने एक लाइव स्ट्रीम की, जिसमें वह डंबल उठाते हुए दिखाई दे रहे थे।

केज फाइट के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं मस्क और जुकरबर्ग
मस्क और जुकरबर्ग ने केज फाइट के लिए ट्रेनिंग कुछ दिन पहले शुरू की थी। ट्रेनिंग की फोटोज भी सामने आई थी। एक तस्वीर में मस्क पॉपुलर पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लड़ रहे हैं। फ्रिडमैन ने ही तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा- मस्क की पावर से प्रभावित हूं।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान फ्रिडमैन पर दांव आजमाते एलन मस्क (ऊपर)।

ट्रेनिंग सेशन के दौरान फ्रिडमैन पर दांव आजमाते एलन मस्क (ऊपर)।

जुकरबर्ग के साथ फ्रिडमैन की ट्रेनिंग की तस्वीर…

मार्क जुकरबर्ग के साथ जु-जित्सू की ट्रेनिंग करते फ्रिडमैन।

मार्क जुकरबर्ग के साथ जु-जित्सू की ट्रेनिंग करते फ्रिडमैन।

मार्क जुकरबर्ग (बीच में) के साथ MMA फाइटर इजराइल अदेसान्या (बाएं) और एलेक्स वोल्कानोवस्की (दाएं)

मार्क जुकरबर्ग (बीच में) के साथ MMA फाइटर इजराइल अदेसान्या (बाएं) और एलेक्स वोल्कानोवस्की (दाएं)

केज फाइट का चैलेंज कैसे शुरू हुआ और ये कहां होगी…

  • जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की बात कही थी। इसके बाद डेली मेल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसकी हेडलाइन थी- ट्विटर को खत्म करने का जुकरबर्ग का मास्टर प्लान सामने आया। इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा। ऐसी ही एक पोस्ट पर एलन मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाने वाली इमोजी पोस्ट की।
  • मारियो नाफवाल नाम के ट्विटर हैंडल से जुकरबर्ग के नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी और डीटेल्स शेयर की गई। नाफवाल को एलन मस्क फॉलो भी करते हैं। इसमें कहा गया कि मेटा के नए ऐप का नाम ‘थ्रेड’ हो सकता है। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बेहतर होगा मस्क सावधान रहें… मैंने सुना है कि जुकरबर्ग अब जु-जित्सु कर रहे हैं।
  • यहीं से केज फाइट चैलेंज की शुरुआत हुई। मस्क ने पोस्ट पर जवाब दिया- मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इसके बाद जुकरबर्ग ने मस्क से फाइट की लोकेशन पूछी तो मस्क ने जवाब दिया- वेगास ऑक्टागन।

मस्क स्ट्रीट फाइटर और जुकरबर्ग जु-जित्सू चैंपियन
52 वर्षीय मस्क साउथ अफ्रीका में बड़े हुए हैं। मस्क ने बताया था कि साउथ अफ्रीका में उन्होंने रियल हार्ड-कोर स्ट्रीट फाइट्स में हिस्सा लिया। 39 साल के जुकरबर्ग एक एस्पिरेशनल MMA फाइटर हैं, जिन्होंने पहले ही जु-जित्सु टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने हाल ही में मर्फ चैलेंज वर्कआउट को 40 मिनट से कम समय में पूरा किया था।

जु-जित्सू और केज फाइट क्या है?
जु-जित्सू अनआर्म्ड कॉम्बैट और फिजिकल ट्रेनिंग की जापानी तकनीक है। केज फाइट में दो फाइटर एक पिंजरे के भीतर लड़ते हैं। फाइटर कई फाइटिंग टेक्नीक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें मार्शल आर्ट के मिक्स्ड टाइप जैसे बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, जु-जित्सू, कराटे, मय थाई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read