HomeLatest FeedsTechnology NewsToyota Japan Plant Cyber Attack; Halts Production due to  System Glitch |...

Toyota Japan Plant Cyber Attack; Halts Production due to  System Glitch | साइबर अटैक की आशंका, लेकिन कंपनी ने इनकार किया


टोक्यो20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Toyota Japan Plant Cyber Attack; Halts Production due to  System Glitch | साइबर अटैक की आशंका, लेकिन कंपनी ने इनकार किया

कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टोयोटा ने जापान में सभी 14 असेंबली प्लांट में प्रोडक्शन को रोक दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कंपनी के प्रवक्ता ने मंगलवार (29 अगस्त) को कहा कि सिस्टम में चल रही गड़बड़ी के कारण असेंबली प्लांट में काम को रोका गया है।

उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन कमांड सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पार्ट्स ऑर्डर नहीं हो पा रहे हैं, इसके कारणों की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में आशंका जताई जा रही है कि यह गड़बड़ी साइबर अटैक के कारण आई है।

हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इस वक्त हम नहीं मानते कि इसके लिए साइबर हमला जिम्मेदार हैं। यह गड़बड़ी इस समय घरेलू प्लांट्स तक ही सीमित है।

ग्लोबल प्रोडक्शन के एक तिहाई व्हीकल बनाते हैं ये प्लांट
रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी ने मंगलवार सुबह सबसे पहले 12 प्लांट में प्रोडक्शन रोका था, दोपहर तक 2 प्लांट में भी काम रोक दिया है। जापान के ये प्लांट टोयोटा के ग्लोबल प्रोडक्शन का लगभग एक तिहाई हिस्सा बनाते हैं।

पिछले साल टोयोटा भी बंद करने पड़े थे प्लांट
इसके पहले टोयोटा को फरवरी 2022 में घरेलू मार्केट में सभी प्लांट्स को बंद करना पड़ा था। तब उनके एक सप्लायर पर रैंसमवेयर अटैक हुआ था। इसके बाद काम शुरू होने में कई दिन लग गए थे। इसके कारण कंपनी के महीने भर के आउटपुट पर करीब 5% का असर पड़ा था।

यह भी पढ़ें…

दुनिया की पहली 100% एथेनॉल से चलने वाली कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अनवील

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अनवील की। इसे BS6 स्टेज-2 के नॉर्म्स के अनुसार डेवलप किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…​​​​​​​

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read