Homeस्वास्थ्यtremendous benefits of garlic Will stay away from these diseases fayde lahsun...

tremendous benefits of garlic Will stay away from these diseases fayde lahsun ke mpap | Health News: लहसुन का इस तरह करें इस्तेमाल, इन बीमारियों से रहेंगे दूर


नई दिल्लीः देशभर में कोरोना चलते लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई है. ऐसे में खुद को सेहतमंद रखने के लिए लोग सतर्कता बरत रहे हैं और अपने खानपान का विशेष ध्यान रख रहे हैं. लोग कोविड से बचाव के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे अपना रहे हैं. इन घरेलू नुस्खों में लहसुन भी शामिल है. लहसुन कई तरह की समस्याओं को दूर करता है. अगर आपको खांसी है तो लहसुन इसे दूर करने में असरकारी साबित हो सकता है. क्या आप जानते है कि लहसुन के की सूखी कली खाने के बहुत फायदे होंते हैं. 

लहसुन से ब्लड प्रेशर करता है कंट्रोल 
लहसुन की हर दिन कुछ कलियां खाने से ही ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. जिनको ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है उनके लिए लहसुन बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि लहसुन का सेवन करने से ब्लड प्रेशर के मरीज ठीक रहते हैं. इसलिए डॉक्टर भी पुरुषों को लहसुन खाने की सलाह देते हैं. 

खराश से मिलती है निजात 
लहसुन का इस्तेमाल करने से गले की खराश से निजात मिलती है. अगर किसी को लगातार गले में खराश हो रही है तो उसे लहसुन खाना चाहिए. जबकि सर्दी भी लहसुन खाने से दूर होती है. इसलिए कोरोनाकाल में लहसुन का सेवन करना फायदेमंद माना जा रहा है. 

शरीर के खराब तत्व निकालता है बाहर 
लहसुन हमारे शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकालता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि रात को सोने से पहले भुना हुआ लहसुन खाएं. इससे यूरिन के माध्यम से शरीर में मौजूद विषाक्त तत्व बाहर निकलते हैं. भुना हुआ लहसुन पौरुष शक्ति को बढ़ाता है. इसमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बढ़ाने का गुण पाया जाता है. 

ये भी पढ़ेंः Health: कब्ज और गैस की समस्या से हैं परेशान, इन फूड्स का करें इस्तेमाल, मिलेंगे गजब के फायदे

पेट साफ करता है लहसुन
आज की भागदौड़ भरी लाइफ में पेट दर्द की समस्या आम बात हो गई है. लेकिन लहसुन का सेवन करने से आपकी पेट दर्द की समस्या दूर जाती है. लहसुन की कलियों को भूनकर खाने से पेट दर्द ठीक हो जाता है. इसलिए पुरुषों को लहसुन की कलियां खाने की सलाह दी जाती है. इसलिए जिन लोगों का पेट दर्द की परेशानी होती है उन्हें लहसुन खाने की सलाह दी जाती है. 

रात में फायदेमंद होता है लहसुन
पुरुषों को रात में लहसुन जरूर खाना चाहिए. क्योंकि लहसुन में एलीसिन नाम का पदार्थ पाया जाता है जो पुरुषों के मेल हार्मोन को ठीक रखता है. इसके अलावा लहसुन का सेवन करने से पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का खतरा भी दूर होता है. लहसुन में भारी मात्रा में विटामिन और सेलेनियम भी पाया जाता है, जिससे स्पर्म क्वालिटी बढ़ती है. इसलिए पुरुष अगर रात में सोने से पहले लहसुन की पांच कलियां भी खा लेंगे तो उन्हें बहुत फायदे मिलते हैं. इसलिए पुरुषों को लहसुन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. 

बहुत फायदेमंद होती है लहसुन की कलियां 
दोस्तों लहसुन का प्रयोग घर-घर में किया जाता है. इसलिए यह आसानी से आपकी किचन में ही आपको मिल जाएगा. लहसुन की कच्ची कलियां बहुत फायदेमंद होती है. लहसुन की यही छोटी सी कलियां पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. क्योंकि लहसुन में एलिकिन नामक औषधीय तत्व पाया जाता है. जिसमे एंटीऑक्सिडेंट, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा लहसुन में विटामिन-B और विटामिन-C पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा लहसुन में सेलेनियम, मैगनीज कैल्शियम जैसे तत्व भी पाए जाते हैं. यही वजह है कि पुरुषों को अक्सर कच्चा लहसुन खाने की सलाह दी जाती है. 

नोटः इस आलेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ेंः इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कोरोनाकाल में नहीं होगी बीमारियों की परेशानी

WATCH LIVE TV





Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read