HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीTrouble for State Bank of India? Chinese hackers target SBI users via...

Trouble for State Bank of India? Chinese hackers target SBI users via phishing, free gift scams – All you need to know | चीनी हैकर्स KYC अपटेड के बहाने यूजर्स को कर रहे टारगेट, वॉट्सऐप पर 50 लाख के फ्री गिफ्ट का दे रहे लालच


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Trouble For State Bank Of India? Chinese Hackers Target SBI Users Via Phishing, Free Gift Scams All You Need To Know

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चीनी हैकर्स अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों का टारगेट कर रहे हैं। वे फिशिंग स्कैम के साथ SBI ग्राहकों को KYC अपडेट करने का लिंक भेज रहे हैं। साथ ही, वॉट्सऐप मैसेज की मदद से 50 लाख रुपए के फ्री गिफ्ट भी ऑफर कर रहे हैं। इस बात का खुलासा नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेशन ने किया है।

फाउंडेशन की रिसर्च विंग ने ऑटोबोट इंफोसेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर SBI के नाम पर हुईं दो ऐसी घटनाओं का अध्ययन किया। इन केस में स्मार्टफोन यूजर्स को KYC अपडेट का लिंक और 50 लाख के फ्री गिफ्ट का ऑफर मिला। इनमें जिन डोमेन का इस्तेमाल किया गया वे चीन से जुड़े हैं।

पहला केस : KYC अपडेट का मैसेज भेजना

  • पहले केस में ग्राहक को KYC वैरिफिकेशन की लिंक के साथ टेक्स्ट मैसेज किया गया। जब लिंक को ओपन किया गया तब लैंडिंग पेज ऑफिशियल SBI के जैसा ही ओपन हुआ। इसमें KYC डिटेल को पूरा करने के लिए ‘Continue to Login’ बटन दिया गया है। ये ऑफिशियल वेबसाइट की तरह ग्राहक से बैंकिंग लॉगइन के लिए यूजर नेम और पासवर्ड जैसी कॉन्फिडेंशियल डिटेल के साथ कैप्चा भी मांगता है।
  • इसके बाद यूजर के मोबाइल नंबर पर आए OTP के लिए पूछता है। यहां जैसे ही OTP दर्ज करते हैं, यूजर को दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट करता है। यहां यूजर को अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथी जैसी कुछ गोपनीय जानकारी फिर से दर्ज करने के लिए कहा जाता है। सारा डेटा देने के बाद यह यूजर को एक बार फिर OTP डालने कहता है।
  • रिसर्चर के मुताबिक, इस कैंपने को भारतीय स्टेट बैंक की तरह दिखाया गया है, लेकिन ये यूजर को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinesbi.com की बजाए किसी थर्ड पार्टी के डोमेन पर होस्ट कर देता है। जिससे यूजर की सारी डिटेल चोरी हो जाती है। SBI के कैंपेन पेज की तरह इसे डिजाइन किया गया है। साथ ही, नेटबैंकिंग के फीचर्स भी एक जैसे रखे हैं।

दूसरा केस : 50 लाख के फ्री गिफ्ट

  • दूसरे केस में SBI के ग्राहकों को उनके वॉट्सऐप पर फ्री गिफ्ट देने का मैसेज किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें मैसेज में एक लिंक भी भेजी जा रही है। जब इस लिंक को ओपन किया जाता है तब SBI की तरफ से ग्राहक को पहले बधाई दी जाती है। इसके बाद उसे 50 लाख रुपए के फ्री गिफ्ट लेने के लिए एक क्विक सर्वे में भाग लेने के लिए कहा जाता है। पेज पर नीचे की तरफ एक कमेंट बॉक्स भी दिखाया गया। जहां पर फेसबुक यूजर्स ने कमेंट किए हैं। इन कमेंट में ऑफर के फायदे बताए गए हैं।
  • रिसर्चर ने इन लिंक को ऐसे स्मार्टफोन पर ओपन किया जिसमें वॉट्सऐप इन्स्टॉल नहीं था। रिसर्च ने सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे मैसेज को ओपन नहीं करने की सलाह दी है। लिंक के URL से पता चलता है कि इससे न सिर्फ SBI बल्कि IDFC, PNB, इंडसइंड और कोटक बैंक यूजर्स को भी शिकार बनाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read