HomeLatest FeedsTechnology NewsTVS Ronin Special Edition launched at ₹1.73 lakh | मॉडर्न-रेट्रो बाइक में...

TVS Ronin Special Edition launched at ₹1.73 lakh | मॉडर्न-रेट्रो बाइक में 226cc का पावरफुल इंजन, होंडा CB300R से मुकाबला


नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस ने आज यानी 27 अक्टूबर को मॉडर्न-रेट्रो मोटरसाइकिल रोनिन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। नए रोनिन स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1,72,700 रुपए है और इसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।

हालांकि, इस विशेष संस्करण मॉडल के स्पेक्स और फीचर्स रोनिन के टॉप-स्पेक वैरिएंट के समान ही हैं। नए एडिशन में एक नई ट्रिपल टोन ग्राफिक स्कीम है, जिसमें प्राथमिक शेड के रूप में ग्रे, सेकेंडरी शेड के रूप में वाइट और तीसरे टोन के रूप में एक रेड कलर की पट्टी शामिल है।

मोटरसाइकिल में ‘आर’ लोगो पैटर्न को शामिल किया गया है। व्हील रिम ‘टीवीएस रोनिन’ ब्रांडिंग के साथ आता है, जबकि बाइक का निचला हिस्सा पूरी तरह से ब्लैक है, साथ ही ब्लैक थीम को हेडलैंप बेजल में भी जोड़ा गया है।

टीवीएस रोनिन : इंजन स्पेक्स
परफॉर्मेंस के लिए टीवीएस रोनिन में एक 225.9cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7750rpm पर 20.2 bhp की पावर और 3750rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि बाइक में ग्राहकों को 120 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।

टीवीएस रोनिन : ब्रेकिंग और सस्पेंशन
हार्डवेयर स्पेक्स में कंफर्ट राइडिंग के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं और रियर में 7-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300 mm फ्रंट डिस्क और रियर व्हील पर 240 mm रोटर शामिल हैं। इंडियन मार्केट में इस बाइक का मुकाबला होंडा CB300R से होगा।

टीवीएस रोनिन : फीचर्स
रोनिन स्पेशल एडिशन के फीचर्स की बात करें तो बाइक फुल-LED लाइटिंग, टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो ABS मोड – रेन और रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी से लैस है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read