Home Technology News प्रौद्योगिकी Upcoming smartphone in december 2021 oneplus 9rt redmi k50 series know new launch of smartphone aaaq

Upcoming smartphone in december 2021 oneplus 9rt redmi k50 series know new launch of smartphone aaaq

0
Upcoming smartphone in december 2021 oneplus 9rt redmi k50 series know new launch of smartphone aaaq

[ad_1]

टेक बाज़ार में स्मार्टफोन की भरमार है, और मार्केट में कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं. कई बार यूज़र्स इस बात का पता नहीं लगा पाते कि कौन सा ऑप्शन उनके लिए सही रहेगा? क्या आप भी उनमें से एक हैं जो नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि किस तरह का फोन चुना जाए. क्योंकि बाजार में बहुत से स्मार्टफोन पर कई सारे ऑफर्स मिल रहे हैं, जो कि आपको परेशान कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि साल 2021 के आखिर महीने दिसंबर में किन किन फोन को लॉन्च किया जाएगा?

Redmi K50 Series: ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Redmi K50 सीरीज़ में वनीला Redmi K50, Redmi K50 Pro और टॉप-एंड Redmi K50 Pro+ शामिल होंगे. Redmi K50 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोलूशन डिस्प्ले और 6.28-इंच का OLED डिस्प्ले होगा. इन फोन में 64, 128 और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6, 8 और 12 जीबी रैम होने की संभावना है.

Redmi K50 प्रो:
रेडमी K50 प्रो 5G स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के है. इसका डिस्प्ले 6.69-इंच का है और फोन में  पीछे की तरफ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी उपलब्ध है.

Redmi K50 Pro+
ये इस सीरीज़ का सबसे पावरफुल वर्जन है, Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 6.69 इंच के AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना जताई जा रही है. K50 प्रो + एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस है जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है.

Realme C35
रियलमी C35 में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये स्मार्टफोन 720 x 1560 पिक्सल के रेजोलूशन के साथ लॉन्च होगा. ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है.

OnePlus RT
ऐसी संभावना है कि OnePlus 9RT के भारतीय वर्जन का नाम OnePlus RT कर दिया जाए. आपको बता दें कि स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था और इसमें फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस जैसे स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर को 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और 6.62 फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले है.

डिवाइस में ट्रिपल रियर पैक होने की संभावना है. साथ ही इसमें 16-मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा के साथ 50-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे का अडिशनल फीचर होने की संभावना जताई जा रही है. इन सभी स्मार्टफोन के लॉन्च की उम्मीद की जा रही है कि ये फोन आने वाले दिसंबर के महीने में लॉन्च हो सकते हैं.

Tags: Oneplus, Redmi, Tech news



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here