19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाते नजर आए हैं। हाल ही में, विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा को धन्यवाद कहा। 12th फेल का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन पहले हफ्ते के मुकाबले अधिक रहा। फिल्म की अब तक की कुल 27.11 करोड़ हो चुकी है।
उम्मीद है की दूसरे सप्ताह पूरे होते होते फिल्म 30 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। फिल्म की सफलता को देखते हुए 3 नवंबर को 12th फेल तमिल, तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गई।

विक्रांत मैसी जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
विक्रांत मैसी ने पोस्ट में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा को धन्यवाद दिया
एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल लाइफ हीरो आईपीएस मनोज कुमार शर्मा को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने स्टोरी पर लिखा, ‘सर, आप मेरे हीरो हैं। आप मेरे आदर्श हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे सरल और नेक इंसान का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाने का मौका मिला।’
‘न केवल मेरे लिए, बल्कि इस देश में लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल बनने और मुझे वास्तविक जीवन में रिस्टार्ट का मौका देने के लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। मैं आपसे प्यार करता हूं और हमेशा करूंगा।’

मंझे हुए एक्टर्स की श्रेणी में आते हैं विक्रांत मैसी।
फिल्म की कहानी बेस्टसेलर बुक ‘12th फेल’ पर आधारित है
फिल्म में जीरो से हीरो बनने की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की लाइफ पर लिखी बेस्टसेलर बुक ‘12th फेल’ पर आधारित है। UPSC एंट्रेंस एग्जाम अटेंप्ट करने वाले लाखों छात्रों के जीवन में किस तरह के संघर्ष आते हैं और कैसी परिस्थितियों का उन्हें सामना करना पड़ता है, ये सब विधु विनोद चोपड़ा ने बहुत बेहतरीन अंदाज में दर्शाया है।
एक्टर विक्रांत मेसी ने भी IPS मनोज शर्मा के किरदार में पूरी जान डाल दी है। संघर्षों और चुनौतियों की इस रियल लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा ने लोगों का दिल जीत लिया है। जल्द ही फिल्म जी5 पर ओटीटी के लिए रिलीज की जाएगी।

2022 में विक्रांत ने शीतल से शादी की थी।
पिता बनने वाले हैं विक्रांत मैसी
कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की थी। इसके साथ ही विक्रांत ने बताया था कि 2024 में कपल के घर नन्हा मेहमान आएगा। विक्रांत और पत्नी शीतल की मुलाकात अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने इस सीरीज में साथ काम किया था। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में कपल ने सगाई की। इसके बाद फरवरी 2022 में कपल शादी के बंधन में बंध गया।