HomeLatest FeedsTechnology NewsVinFast India EV Market Entry Strategy; Acquiring Land in Tamil Nadu |...

VinFast India EV Market Entry Strategy; Acquiring Land in Tamil Nadu | तमिलनाडु में जमीन खरीद रही कंपनी, 2026 तक वाहनों की असेंबलिंग शुरू करने का लक्ष्य


नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट भारत के EV मार्केट में एंट्री लेने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी तमिलनाडु में दो स्थानों की समीक्षा कर चुकी है, जहां वह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करना चाहती है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है। विनफास्ट तमिलनाडु के साथ ही गुजरात में भी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने लिए उत्सुक है। गुजरात में कंपनी को एक बंदरगाह की आवश्यकता है।

करीब 1668 करोड़ इन्वेस्ट करेगी कंपनी
रिपोर्ट के अनुसार, विनफास्ट ने 2026 तक भारत में वाहनों की असेंबलिंग शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी 200 मिलियन डॉलर (करीब 1668 करोड़) इन्वेस्ट करेगी।

भारत और इंडोनेशिया में ev की मांग पूरी करेगी कंपनी
विनफास्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल CEO ‘ले थी थू थ्वे’ ने 5 अक्टूबर को कहा था,’हमें उम्मीद है कि हम इंडोनेशिया और भारत में EV की मांग में आई बढ़ोत्तरी में शामिल होंगे, जहां अभी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहुंच बहुत कम है।’

अगस्त में दुनिया की तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी थी विनफास्ट
अगस्त में नैस्डैक पर लिस्ट होने के बाद विनफास्ट अस्थायी रूप से दुनिया की तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, विनफास्ट एलन मस्क की EV कंपनी टेस्ला को टक्कर देना चाहती है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read