3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मकबूल से लेकर खूफिया तक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपने निर्देशन में हमेशा ही कोई अलग कहानी लेकर आए हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कई फिल्मों की मेकिंग पर बात की।
इस दौरान विशाल ने 2009 में रिलीज हुई फिल्म कमीने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अक्सर फिल्म बनाते वक्त हमें पता चल जाता है कि यह फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी या नहीं पर कमीने के वक्त ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता था कि यह फिल्म काम नहीं करेगी।

कमीने, विशाल के करियर की चौथी फिल्म थी जिसमें उन्होंने डायरेक्शन, प्रोडक्शन और स्क्रीनराइटिंग का काम किया था।
कमीने के सेट पर विवाद बना रहता था
Unfiltered by Samdish को दिए एक इंटरव्यू में विशाल ने कहा, ‘कमीने की शूटिंग के वक्त सेट पर हर रोज कोई ना कोई विवाद होता रहता था। DOP और कास्ट से लेकर प्रोडक्शन टीम और प्रोडक्शन डिजाइनर के बीच में कॉन्फ्लिक्ट थे।’

इस फिल्म में शाहिद और विशाल ने पहली बार साथ काम किया था।
पहले आधे घंटे सब सुलझाता था: विशाल
विशाल ने आगे कहा, ‘ये लड़ाईयां छोटी-मोटी भी नहीं होती थीं। ये अलग ही लेवल पर हुआ करती थीं। मुझे हर दिन सेट पर जाकर पहले माहौल देखना पड़ता था। आधे घंटे तक सब कुछ सुलझाना पड़ता था। उसके बाद हम काम शुरू कर पाते थे।’

फिल्म कमीने में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार साथ काम किया था।
फिल्म में शाहिद का था डबल रोल
2009 में रिलीज हुई विशाल की फिल्म कमीने में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। यह फिल्म शाहिद कपूर के करियर के लिए भी बड़ी अहम साबित हुई। उन्होंने इसमें डबल रोल प्ले किया था।
विशाल भारद्वाज की हालिया रिलीज फिल्म खूफिया है। इसमें तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। यह अमर भूषण के नॉवेल पर आधारित है।