Home Technology News प्रौद्योगिकी Vivo wireless earphones tws 2 tws 2e launched get 30 hours battery backup and budget price range expected in india aaaq

Vivo wireless earphones tws 2 tws 2e launched get 30 hours battery backup and budget price range expected in india aaaq

0

[ad_1]

खास फीचर्स के साथ आते हैं ये वीवो के Vivo TWS 2 और TWS 2e ईयरफोन्स.

खास फीचर्स के साथ आते हैं ये वीवो के Vivo TWS 2 और TWS 2e ईयरफोन्स.

वीवो ने कम कीमत में वायरलेस स्पीकर TWS 2 और TWS 2e लॉन्च कर दिया है. इन ईयरफोन में Qualcomm aptX एडेप्टिव ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है.

वीवो (Vivo) ने अपने नए वायरलैस ईयरफोन (Wireless Earphones) TWS 2 और TWS 2e को लॉन्च कर दिया है. इन्हें चीन में पेश किया गया है, और ये ईयरफोन प्री आर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इन ईयरफोन में Qualcomm aptX एडेप्टिव ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है. TWS 2 ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है. वीवो के ये वायरलैस ईयरफोन इंटरस्टॉलर ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं. अभी ये ईयरफोन सिर्फ चीन में लॉन्च किए गए हैं, भारत या अन्य देशों में इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. इतनी है कीमत: वीवो के TWS 2 की कीमत CNY 499  भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 5,700 रुपये है. वहीं Vivo TWS 2e की CNY 299 भारतीय कीमत लगभग 3,400 रुपये तय की गई है. ग्राहक इन वायरलेस ईयरफोन को प्री आर्डर करने के लिए वीवो की अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर से कर सकते हैं. (ये भी पढ़ें- 2 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB RAM और शानदार लुक) दूसरे देशों में इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. जानकारों के अनुसार भारत में ये वायरलेस ईयरफोन जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं. वीवो ने पिछले साल के आखिर में अपने TWS Neo ट्रू वायरलेस ईयरफोन को Qualcomm aptX Adaptive सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5,990 रुपये रखी गई थी.जानें कैसे हैं इसके फीचर्स वीवो TWS 2 में ANC सपोर्ट, Bluetooth v5.2 के साथ Qualcomm aptX Adaptive Bluetooth codec सपोर्ट दिया गया है. इस ईयरफोन में SBC और AAC Bluetooth codec सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अंदर 12.2mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं. इसमें एक लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जो 88ms का रेस्पोन्स डिले दे सकता है. (ये भी पढ़ें- BSNL का सस्ता प्लान! सिर्फ एक बार रिचार्ज करा कर पूरा साल पाएं फ्री कॉलिंग, मिलेगा 24GB डेटा)
कंपनी ये दावा करती है की ये ईयरफोन फुल चार्ज में 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ ये ईयरफोन 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है. Vivo TWS 2e  ईयरफोन बिना ANC सपोर्ट के साथ आता है, जिसमे लो-लेटेंसी मोड के लिए रेस्पोन्स टाइम 117ms का है. इसमें सिर्फ SBC और AAC codec सपोर्ट दिया गया है. ये ईयरफोन 7.6 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ ये 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं.







[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here