Homeस्वास्थ्यWhat is Prasarita Padottanasana know here Method of doing Prasarita Padottanasana and...

What is Prasarita Padottanasana know here Method of doing Prasarita Padottanasana and its benefits brmp | सुबह उठकर 1 मिनट तक करें ये आसन, ये परेशानियां होंगी दूर, जानिए इसके जबरदस्त फायदे


Padottanasana benefits: योग एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है. योग करने से बीमारियां दूर होती हैं और मानसिक तनाव भी दूर होता है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रसारित पादोत्तानासन के फायदे. जी हां, यह आसन सेहत के लिए जबरदस्त फायदे पहुंचाता है. इसे करने का समय 30 से 60 सेकेंड तक बताया गया है. इस आसन के नियमित अभ्यास से पीठ और हैमस्ट्रिंग मजबूत होती हैं, जबकि पसलियों और टांगों को अच्छा स्ट्रेच मिलता है. 

क्या है प्रसारित पादोत्तानासन
प्रसारित पादोत्तानासन, संस्कृत भाषा का शब्द है, जो शब्द चार शब्दों से मिलकर बना है. पहले शब्द प्रसारित का अर्थ फैलाना या Wide है. दूसरे शब्द पाद का अर्थ पैर या Legs है, तीसरे शब्द उत्तान का अर्थ आगे की तरफ झुकना या Forward Bend होता है, जबकि चौथे शब्द आसन का अर्थ किसी विशेष स्थिति में खड़े होने, झुकने या बैठने से होता है. इसे अंग्रेजी में Pose या पोश्चर (Posture) भी कहा जाता है.

प्रसारित पादोत्तानासन करने का सरल तरीका

  • इस आसन में पैरों को बराबर में फैला लें और हाथों को कूल्हों पर रखें. 
  • सांस लेते हुए हाथों को ऊपर उठाएं और सांस छोड़ते हुए सामने की ओर कमर से झुकें. 
  • अब कुहनियों को जमीन पर टिकाएं, कंधों को सीधा रखें और उंगलियों को आपस में अटका लें. 
  • अब सिर को जमीन पर रखें. यदि सिर जमीन तक पहुंच नहीं पा रहा तो योग ब्लॉक का इस्तेमाल कर उस पर सिर टिका सकते हैं. 
  • इसी मुद्रा में 10 बार सांस लें और छोड़ें. 
  • अब सांस लेते हुए सीधे खड़े हो जाएं और हाथों को कमर पर रखें.

प्रसारित पादोत्तानासन से मिलने वाले फायदे (Health Benefits Of Prasarita Padottanasana)

  1. यह आसन पैरों और एड़ी को मजबूती प्रदान करता है.
  2. इसके अलावा रीढ की हड्डी को सीधा करता है.
  3. घुटने के पीछे की नस (हैम्स्ट्रिंग) में खिचाव लाता है.
  4. पेट की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है.
  5. मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है.

किस समय करें प्रसारित पादोत्तानासन का अभ्यास
योग एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस आसन का अभ्यास करने से पहले अपने पेट और आंतों को खाली रखना सुनिश्चित करें. इसके लिए कम से कम चार से छह घंटे पहले अपना भोजन करें, ताकि आपका भोजन पच जाए और अभ्यास के दौरान खर्च करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा हो. सुबह सबसे पहले योग का अभ्यास करना सबसे अच्छा है. 

अभ्यास के दौरान रखें ये सावधानियां 
यदि आपको पीठ के निचले हिस्से में दर्द या चोट है तो हर कीमत पर इस आसन से बचें.
इसके अलावा, साइनस कंजेशन होने पर इस आसन से बचें.

ये भी पढ़ें: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं बॉलीवुड सिंगर Neha Kakkar, जानिए ये कितनी खतरनाक है? ऐसे कर सकते हैं बचाव

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read