HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीWhatsApp New Features Update; WhatsApp Chat Backup, Video Calling and WhatsApp account...

WhatsApp New Features Update; WhatsApp Chat Backup, Video Calling and WhatsApp account on multiple devices | व्यू वन्स से लेकर इनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर हुए लॉन्च, मल्टीपल डिवाइस लॉगिन से एक साथ कनेक्ट होंगे कई डिवाइस


  • Hindi News
  • Tech auto
  • WhatsApp New Features Update; WhatsApp Chat Backup, Video Calling And WhatsApp Account On Multiple Devices

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
WhatsApp New Features Update; WhatsApp Chat Backup, Video Calling and WhatsApp account on multiple devices | व्यू वन्स से लेकर इनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर हुए लॉन्च, मल्टीपल डिवाइस लॉगिन से एक साथ कनेक्ट होंगे कई डिवाइस

पिछले महीने वॉट्सऐप ने कई अपडेट्स किए हैं इनमें फोटो सेंड करने पर फोटो क्वालिटी मेंटेन करने से लेकर मल्टीपल डिवाइस से कनेक्टेड करने वाले फीचर शामिल हैं। आज हम ऐसे ही फीचर्स की पूरी लिस्ट लेकर आएं हैं, जिन्हें वॉट्सऐप ने लेटेस्ट अपडेट किया है।

1. मल्टीपल डिवाइस लॉगिन फीचर
मल्टीपल लॉगिन से यूजर अपने सिंगल वॉट्सऐप अकाउंट को 4 अलग डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे। यानी फोन के साथ लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट पर वॉट्सऐप लॉगइन करके रख सकते हैं। अभी तक वॉट्सऐप अकाउंट इन डिवाइस पर तभी लॉगइन होता था जब आपका स्मार्टफोन ऑन हो और इंटरनेट से कनेक्ट भी हो।

2.व्यू वन्स फीचर
इस फीचर से चैट में भेजा गया फोटो और वीडियो एक बार देखने के बाद डिलीट हो जाएगा। यह फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के डिस्पेरिंग फीचर जैसा है। एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जून महीने में ही लाया गया था और अब इसे iOS बीटा यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है।

3. इनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर
इस फीचर से चैट बैकअप अब पहले से ज्यादा सिक्योर हो सकता है। वॉट्सऐप अभी तक थर्ड पार्टी बैकअप यानी क्लाउड बैकअप के लिए एंड टू एंड एंक्रिप्शन नहीं देता है, जिससे गूगल ड्राइव जैसे थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म में वॉट्सऐप की चैट को रखते थे।

इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स निजी तौर पर अपनी चैट को एंक्रिप्ट कर सकेंगे।

4. वीडियो कॉलिंग में मिलेगा नया इंटरफेस
कंपनी ने आईफोन यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नया इंटरफेस बनाया है। नया कॉलिंग इंटरफेस एपल के फेसटाइम (FaceTime) की तरह दिखता है। नया अपडेट आईफोन यूजर्स को 2.21.140 वर्जन पर मिलेगा। अब यूजर को नए बटन और कंट्रोल मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read