Home Technology News प्रौद्योगिकी Whatsapp users can join calls in the middle of ongoing calls whatsapp new features upcoming features launched aaaq

Whatsapp users can join calls in the middle of ongoing calls whatsapp new features upcoming features launched aaaq

0
Whatsapp users can join calls in the middle of ongoing calls whatsapp new features upcoming features launched aaaq

[ad_1]

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूज़र्स की सुविधा के लिए हमेशा बदलाव या अपग्रेड करता रहता है. अब WhatsApp ने एक नए फीचर्स की शुरुआत कर दी है, जिसके जरिए ग्रुप कॉल में बीच में जॉइन कर सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने ऐप में एक ऐसे फीचर को जोड़ने की घोषणा की है, जिसका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. इस फीचर की मदद से यूज़र्स मिस हुए ग्रुप वीडियो या फिर वॉइस कॉल को बाद में जॉइन कर सकते हैं.

इसका मतलब ये है कि अगर किसी को कॉल आती है और वह वो कॉल मिस कर देता है तो अगर कॉल चल रही है तो वह इस ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल को बीच में जॉइन कर सकता है. अगर कॉल अभी भी जारी है तो आप कभी आप ड्रॉप-ऑफ (drop off) करके दोबार जॉइन कर सकते हैं.

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले WhatsApp ने ये सुविधा मुहैया कराई है. ये फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है जिन्हें ग्रुप वीडियो कॉल या वॉयस कॉल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. कई बार बीच में कॉल कट करना पड़ता है लेकिन दोबारा जॉइन करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता था.

इसी ज़रूरत को ध्यान में रखेत हुए कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च किया है यूज़र्स अब आसानी से कॉल टैब में जाकर के मिस हुए वॉयस या वीडियो कॉल को जॉइन कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा है कि कॉल इन्फो स्क्रीन भी दिखाई देगा। जहां आप यह जान सकते हैं कि कितने लोग कॉल पर हैं और किसे इनवाइट किया गया था लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया है। अगर आप ignore पर क्लिक करते हैं तो आप कॉल टैब के जरिए दोबारा कॉल जॉइन कर सकते हैं। कंपनी ने जॉइनेबल कॉल को रोलआउट करने की शुरुआत कर दी है.

जारी ग्रुप कॉल में कैसे हों शामिल…
अगर आपने ग्रुप वॉयस या वीडियो कॉल को इग्नोर किया है, तो आपको वॉट्सऐप पर ग्रुप चैट से सीधे कॉल में शामिल होने का विकल्प दिखाई देगा. यूज़र्स को एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें उस ग्रुप में कितने लोग शामिल उनके नाम के बजाय ग्रुप का नाम दिखाई देगा. स्क्रीन पर जॉइन का बटन दिखाई देगा जिसके जरिए आप जुड़ सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here