Home Technology News प्रौद्योगिकी Will be equipped with a strong battery and processor, the price is less than 22 thousand rupees | दमदार बैटरी और प्रोसेसर से लैस, कीमत 22 हजार रुपए से कम

Will be equipped with a strong battery and processor, the price is less than 22 thousand rupees | दमदार बैटरी और प्रोसेसर से लैस, कीमत 22 हजार रुपए से कम

0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Will Be Equipped With A Strong Battery And Processor, The Price Is Less Than 22 Thousand Rupees

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पोको से लेकर सैमसंग की जुलाई में कई वैरियंट के फोन लॉन्च होने वाले हैं। यह मिड रेंज फोन हो सकते हैं। यूजर रियलमी, पोको, शाओमी जैसे ब्रांड्स के नए सीरीज फोन को खरीद सकते हैं। जानिए कौन-कौन से ब्रांड जुलाई 2021 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

शाओमी रेडमी 10

शाओमी सबसे पॉपुलर ब्रांड है। इसकी वजह फोन का सस्ता होना माना जाता है। शाओमी फोन इस महीने रेडमी 10A और रेडमी 10 पावर को लॉन्च करने वाला है। यह रेडमी 10 की नया बजट स्मार्टफोन सीरीज होगी। इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 के साथ 4GB रैम मिलता है।

पोको X3 GT

पोको F3 GT में 3 रियर कैमरे का सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसमें 6GB की रैम 128GB का स्टोरेज मिलता है। यह जुलाई के लास्ट में आ सकता है। एंड्रॉयड 11 का अपडेटेड वर्जन है। सेल्फी कैमरा 16MP का है।

सैमसंग गैलेक्सी M52

एंड्रॉयड V11 वर्जन पर काम करता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 8 कोर(2.4 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.2 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.9 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) साथ ही स्नैपड्रैगन 778 G का प्रोसेसर मिलता है। 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। 16 एमपी फ्रंट कैमरा मिलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है।

पोको F3 GT

शाओमी का सब-ब्रांड पोको भारत में अपना स्मार्टफोन पोको F3 GT को 25 जुलाई तक लॉन्च कर सकता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5,065mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

रियलमी X9 सीरीज

रियलमी X9 15 जुलाई तक लॉन्च कर सकता है। यह स्नैपड्रैगन 778 G प्रोसेसर मिलता है। 6GB की रैम,6.4 इंच (16.26 सेमी) का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 19,990 रुपए (एक्सपेक्टेड प्राइस) बताई जा रही है। बैटरी 4300mAh की मिलेगी। 128 GB का स्टोरेज मिलता है साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here