HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीWith this, you will be able to walk while looking at the...

With this, you will be able to walk while looking at the smartphone without crashing, the third eye will be automatically activated as soon as the head is down. | इससे बिना किसी से टकराए  स्मार्टफोन को देखते हुए चल सकेंगे, सर नीचे होते ही ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाएगी


  • Hindi News
  • Tech auto
  • With This, You Will Be Able To Walk While Looking At The Smartphone Without Crashing, The Third Eye Will Be Automatically Activated As Soon As The Head Is Down.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नई जनरेशन में स्मार्टफोन की लत होना समस्या बनती जा रही है। लोग अक्सर चलते समय, ड्राइविंग करते समय स्मार्टफोन का यूज करते हैं। आपने ऐसे कई फनी क्लिप देखे होंगे, जिसमें लोग स्मार्टफोन का यूज करते हुए किसी गड्ढे में गिर जाते हैं। होता यह है कि जब हम स्मार्टफोन चलते हुए देखते हैं तो हमारा ध्यान मोबाइल में चला जाता है। जिससे सामने की चीजों को नहीं देख पाते हैं। यदि कोई सामने आ रहा हो तो उससे टकरा जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी आंखों का ध्यान स्मार्टफोन में होता है। जिससे वो सामने क्या है वो नहीं देख पाते हैं। जिससे उनके साथ इस तरह की अनहोनी घट जाती है।

लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है। इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडेंट ने अब हाई टेक तीसरी आंख बना ली है। जब आपकी दोनों असली आंखे फोन देख रही होंगी तब तीसरी आंख एक्टिव हो जाएगी। तीसरी आंख को बनाने वाले मिनवूक पेंग का कहना है कि इसकी मदद से एक्सीडेंट का डर नहीं होगा। आसानी से भीड़ वाले एरिया में चैट करते हुए और इंस्टाग्राम ब्राउज करते हुए चल सकते हैं।

सर नीचे होतो ही तीसरी आंख एक्टिव हो जाएगी
पेंग ’की इस तीसरी आंख में ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक है। इसे बिंदी की तरह जेल पैड की सहायता से माथे में चिपका लिया जाता है। इसी प्लास्टिक के अंदर छोटा सा स्पीकर,जाइरोस्कोप और सोनार सेंसर लगे होते हैं। यूजर्स के सिर नीचे करने पर ये एक्टिव हो जाता है। इसके बाद प्लास्टिक की आई खुल जाती है। सोनार सामने आने वाले एरिया को मॉनिटर करना शुरू कर देता है।

कुछ सामने आते ही अलार्म बजेगा

डिजाइनर के अनुसार इसमें ब्लैक कंपोनेंट होता है। ये आंखों की पुतली की तरह लगता है। जो कि अल्ट्रासोनिक सेंसर होता है जिससे डिस्टेंस का पता लगाता है। जैसे कोई दीवार, बाउंड्री, पत्थर यूजर्स के फ्रंट में आते हैं। स्पीकर से अलार्म बजना शुरू हो जाता है। जिससे यूजर्स सतर्क हो जाते हैं।

स्मार्ट फोन हमारे शरीर को बदल रहे हैं

स्मार्टफोन को यूज करते समय गलत पॉश्चर से हमारी गर्दन की हड्डियां ‘टर्टल नेक सिंड्रोम’ दे रही हैं। इससे गर्दन घुमाने में दर्द होना और कंधे में खिंचाव होने लगता है। फोन भी हमारी बॉडी को बदल दिया है। मजाकिया अंदाज में पेंग कहते हैं कि कुछ दशक में इंसान को ‘होमो सेपियंस’ की जगह ‘फोनो सेपियंस’ कहा जाएगा। कुछ समय बाद इन बदलाव से मानव जाति अलग रूप तैयार करेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read