HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीXiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Smart Band 6, जानिए कीमत...

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Smart Band 6, जानिए कीमत और खासियतें


नई दिल्ली. चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने आखिरकार भारत में मी स्मार्ट बैंड 6 (Mi Smart Band 6) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 26 अगस्त को अपने स्मार्टर लिविंग इवेंट (Xiaomi Smarter Living 2022) में इसको लॉन्च किया. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था.

Mi Band 6 को Mi Band 5 की तुलना में बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. बैंड में 1.56 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. Mi Smart Band 6 की शुरूआती कीमत 3,499 रुपए तय की गई है. ये नया फिटनेस ट्रैकर SpO2 सेंसर और 30 स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च हुआ है. Mi Band 6 की पहली सेल 30 अगस्त को Mi.com, Amazon India, Mi Home और अन्य रिटेल आउटलेट से आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Amazon App Quiz August 26: घर बैठे जीत सकते हैं 5 हजार रुपये! अमेजन क्विज में मिल रहा है मौका

कोई भी मौजूदा Xiaomi Mi Band खरीदार (Mi Band 1 से Mi Band 5 तक) 500 रुपये की छूट का लाभ उठा सकता है, जिसके बाद इस बैंड की कीमत घटकर 2,999 रुपये हो जाएगी. इस बैंड के कुछ फीचर्स Mi Band 5 से मिलते जुलते हैं. इसकी स्क्रीन Mi Band 5 की डिस्प्ले से 50 फीसदी बड़ी है. ये Mi Band SpO2 sensor के साथ आता है, जिसमें आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल से लेकर स्ट्रेस को भी नाप सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Google की टक्कर वाली वेब इस ब्राउजिंग कंपनी ने भारत में बंद की ये सर्विस, जानें यूजर्स पर क्या होगा असर?

Mi Band 6 भी 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आया है. Mi Band 6 को 30 फिटनेस मोड के साथ पेश किया गया है. इसमें ऑटो-डिटेक्शन मोड भी हैं. साथ ही स्मार्ट बैंड को 5ATM वाटर रेजिस्टेंस भी मिलता है. Mi Band 6 में 125mAh LiPo बैटरी है और यह 2 घंटे के भीतर पूरी तरह चार्ज हो सकती है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिनों का बैकअप देने का दावा करती है. कंपनी का दावा है कि फिटनेस बैंड 6 फिटनेस गतिविधियों को समझदारी से ट्रैक कर सकता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read