Home Technology News प्रौद्योगिकी Xiaomi 2 budget smartphones redmi 9 power and redmi 9A price hike now you have to pay extra to buy new price aaaq– News18 Hindi

Xiaomi 2 budget smartphones redmi 9 power and redmi 9A price hike now you have to pay extra to buy new price aaaq– News18 Hindi

0
Xiaomi 2 budget smartphones redmi 9 power and redmi 9A price hike now you have to pay extra to buy new price aaaq– News18 Hindi

[ad_1]

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने फोन की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है, और शियोमी (Xiaomi) ने एक बार फिर अपने फोन के दाम बढ़ा दिए हैं. दरअसल शियोमी ने अपने रेडमी 9 पावर (Redmi 9 Power) और रेडमी 9A (Redmi 9A) को 500 रुपये महंगा कर दिया है. रेडमी 9 पावर का 6GB+128GB वेरिएंट अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि पहले इसकी कीमत 12,999 रुपये थी.

वहीं दूसरी तरफ रेडमी 9A मॉडल के 3GB+32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 7,799 रुपये हो गई है, जो कि पहले 7,999 रुपये थी. फोन की नई कीमत 17 जुलाई से लागू हो गई है. आइए जानते हैं कैसे हैं इनके स्पेसिफिकेशंस.

(ये भी पढ़ें- पहले से काफी सस्ता मिल रहा है Apple का XDR OLED डिस्प्ले वाला iPhone, खूबसूरत है लुक)

रेडमी 9 पावर के फीचर्स
Redmi 9 Power में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आपको बता दें रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन नोट 9 4G का रीबैज्ड वर्जन है, जिसे पिछले महीने के आखिर में चीन में पेश किया गया था. शियोमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है.

कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp का नया फीचर आने से खत्म हुई ऐप की बड़ी परेशानी, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल)

रेडमी 9A के फीचर्स

Redmi 9A में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 20:9 का अस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. ऑरा 360 डिजाइन वाले इस फोन में यूनीबॉडी 3D डिजाइन दिया गया है. ये सस्ता फोन रेडमी 9A एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. फोन में मीडिया टेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम टेक्नॉलजी दी गई है.

कैमरे की बात करें तो रेडमी 9A में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा दिया गया है. इस सस्ते फोन के कैमरे में कई मोड दिए गए हैं. फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर देने के लिए Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here