HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीXiaomi Mi 11 Lite logs sales worth Rs 200 cr within first...

Xiaomi Mi 11 Lite logs sales worth Rs 200 cr within first week | लॉन्चिंग के 7 दिन में कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के हैंडसेट बेचे, इसकी शुरुआती कीमत 21999 रुपए


नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शाओमी ने बीते सप्ताह भारतीय बाजार में Mi 11 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को लोगों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है। जिसके चलते महज सप्ताह भर के अंदर इस फोन की सेल 200 करोड़ रुपए के पार हो चुकी है। बिक्री से जुड़े इस आंकड़े को Mi इंडिया ने सोशल मीडिया पर पर शेयर किया है। बता दें कि फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए है।

कंपनी ने लिखा कि Mi फैन्स, हमें आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने Mi 11 लाइट की लॉन्चिंग के 7 दिन के अंदर 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फोन को इतना शानदार रिस्पॉन्स देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Mi 11 लाइट की कीमत
इस फोन को कंपनी ने दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। फोन को जैज ब्लू, टस्कनी कोरल और विनील ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Mi 11 लाइट स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड कंपनी के MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। ये ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, एड्रेनो 618 GPU और 8GB रैम से लैस है। फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया है। ये 512GB का माइक्रो SD कार्ड भी सपोर्ट करता है।
  • कैमरा की बात की जाए, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश भी मिलेगा। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन AI ब्यूटीफाई, नाइट मोड जैसे फीचर्स से लैस है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, इंफ्रारेड (IR), ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट भी दिया है। इसमें डुअल स्पीकर Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ दिया है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे IP53 सर्टिफिकेट भी दिया है। फोन में 4,250mAh बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read