HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीYou can check oxygen and heart rate, the starting price of the...

You can check oxygen and heart rate, the starting price of the smartwatch has been kept at Rs 2,099 in the special offer. | ऑक्सीजन और हार्ट रेट चेक कर सकते हैं, स्पेशल ऑफर में स्मार्टवॉच की शुरूआती कीमत  2,099 रुपए रखी गई है


  • Hindi News
  • Tech auto
  • You Can Check Oxygen And Heart Rate, The Starting Price Of The Smartwatch Has Been Kept At Rs 2,099 In The Special Offer.

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जियोनी के नए तीन स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें जियोनी StylFit GSW6, जियोनी StylFit GSW7 और जियोनी StylFit GSW8 शामिल हैं। जियोनी StylFit GSW8 को महिलाओं के खास माना जा रहा है। दरअसल इसमें महिलाएं मासिक धर्म(मेंसटुरल साइकल) को ट्रैक कर सकती हैं। इन नए जिओनी स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकिंग के साथ हार्ट रेट चेक कर सकते हैं। स्पोर्ट मोड के साथ आउट डोर रन, साइकलिंग और कितना चले पता चल जाएगा। जियोनी StylFit GSW6, जियोनी StylFit GSW7 और जियोनी StylFit GSW8 स्मार्टवॉच ब्लूटूथ वॉइस कॉलिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

जियोनी StylFit GSW6, जियोनी StylFit GSW7 और जियोनी StylFit GSW8 की कीमत

जियोनी StylFit GSW6 की कीमत 6,999 रुपए है, जबकि जियोनी StylFit GSW7 की कीमत 3,999 और जियोनी StylFit GSW8 की कीमत 8,999 रुपए है। कंपनी जियोनी StylFit GSW7 को 13 जून को स्पेशल प्राइज में दे रही है। जिससे यह फ्लिपकार्ट पर रविवार के दिन जियोनी StylFit GSW7 2,099 रुपए में मिलेगी। ये ऑफर कब तक चलेगा कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।

जियोनी StylFit GSW6 के फीचर और स्पेसिफिकेशंन्स

जिओनी StylFit GSW6 स्कॉयर डिस्प्ले के साथ आते हैं। जिसमें ग्लास कवर प्रटेक्टशन टॉप पर मिलता है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ v5 कनेक्टविटी है, जिससे वॉयस कॉलिंग और म्यूजिक प्लेयर सपोर्ट करता है। खास तौर से वॉइस कॉल्स, जियोनी स्मार्ट में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन मिलते हैं।

स्वस्थ्य को देखते हुए इसमें हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें 220mAh की बैटरी मिलती है। दावा है कि इससे 15 दिन का स्टैन्डबाइ और एक बार चार्ज करने पर पांच दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टवॉच के अन्य स्पेशिफिकेशन आना बाकी है।

जियोनी StylFit GSW7 के फीचर और स्पेसिफिकेशंन्स

इसमें 1.3 इंच का घुमावदार टच डिस्प्ले है। जिसमें 24 घंटे का हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। स्मार्टवॉच कंपनी का दावा है कि यह ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी बताती है। जब इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर StylFit GSW7 कॉल, टेक्स्ट,e-मेल और फेसबुक, वॉटसऐप के अपडेट के नोटिफिकेशन मिलते हैं। यह IP 67 रेटेड है। जिससे यह डस्ट और पानी पड़ने से खराब नहीं होगी। 130mAh की बैटरी मिलती है। जिससे एक बार चार्ज करने पर यह 4 दिन चलती है।

जिओनी StylFit GSW8 के फीचर और स्पेसिफिकेशंन्स

जियोनी StylFit GSW7 की तरह इसमें भी घुमावदार टच डिस्प्ले है। यह स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आता है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कनेक्टविटी है जिससे वॉयस कॉलिंग और म्यूजिक प्लेयर सपोर्ट करता है। खास तौर से वॉइस कॉल्स, जियोनी स्मार्ट में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन मिलते हैं।इसमें हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग सिस्टम मिलता है।

जिससे हर्ट रेट मॉनिटर करना, मासिक धर्म(मेंसटुरल साइकल) को ट्रैक करता है, सोने के घंटे को मॉनिटर करता है। इसमें 300mAh की बैटरी मिलती है। एक बार चार्ज करने पर सात दिन चलती है। स्डैंड बाय टाइम 18 दिन का है। फाइंड माय फोन फीचर से मोबाइल कहां है पता लगा सकते हैं। स्पोर्ट मोड से आउट डोर रन, साइकलिंग और कितना चले पता चल जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read