Home स्वास्थ्य अच्‍छे मेकअप के लिए सिर्फ 5 चीजों की पड़ती है जरूरत, हर वक्‍त रखें इन्‍हें साथ

अच्‍छे मेकअप के लिए सिर्फ 5 चीजों की पड़ती है जरूरत, हर वक्‍त रखें इन्‍हें साथ

0
अच्‍छे मेकअप के लिए सिर्फ 5 चीजों की पड़ती है जरूरत, हर वक्‍त रखें इन्‍हें साथ

[ad_1]

अगर आप मेकअप की शौकीन हैं और हर वक्‍त परफेक्‍ट दिखना पसंद करती हैं तो ये जरूरी नहीं कि आप अपने पास दुनिया जहान के मेकअप प्रोडक्‍ट्स खरीद लें. आप कम से कम चीजों की मदद से भी परफेक्‍ट मेकअप कर सकती हैं. अगर आप इनका सही तरीके से इस्‍तेमाल करें तो ये जरूरी मेकअप प्रोडक्‍ट आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाएंगे और आप हर जगह प्रजेंटेबल भी दिखेंगी. दरअसल कुछ लड़कियां इतना अधिक मेकअप प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल कर लेती हैं कि उनकी नेचुरल ब्‍यूटी ढंक जाती है और  लोगों की नजर उनके मेकअप पर ही टिकी रह जाती है. इस ऑड सिचुएशन से बचने के लिए जरूरी है कि आप कम से कम प्रोडक्‍ट की मदद से बेहतरीन मेकअप करें. यहां हम आपको मेकअप के उन 5 सबसे जरूरी प्रोडक्‍ट्स के बारे में बता रहे हैं जो हर लड़की के पास होनी ही चाहिए.

परफेक्‍ट मेकअप के लिए ये मेकअप प्रोडक्‍ट जरूरी

लिपस्टिक

मेकअप लिस्‍ट में सबसे अधिक उपयोगी चीज है लिपस्टिक. ऐसे में आप अपने पास मैट फिनिश या नॉर्मल टेक्‍सचर वाले सभी जरूरी शेड को जरूर रखें. आप न्यूड लुक के लिए लाइट शेड और डीप लुक के लिए डॉर्क ब्राइट, पिंक और ब्राउन जैसे कलर्स का लिपस्टिक जरूर रखें.

ये भी पढ़ें: ईवनिंग पार्टी में पहनने वाली हैं रेड गाउन, तो लुक को हाइलाइट करने के लिए ऐसे करें मेकअप

बीबी या सीसी क्रीम

अगर आप फाउंडेशन से बचना चाहती हैं तो आप बीबी या सीसी क्रीम का इस्‍तेमाल करें. ये आपके स्किन पर ग्लो लाएगा और साथ ही स्किन टोन को इवेन भी बनाएगा. यही नहीं, ये दिन भर आपकी स्किन को यूवी किरणों से प्रोटेक्‍ट भी करेगा.

कॉम्पेक्ट पाउडर

गर्मी के मौसम में मेकअप करते समय कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें. ये आपके चेहरे पर आ रहे पसीने और तेल को सोखेगा और कई घंटों तक आपके मेकअप को फ्रेश रखेगा. आप दिनभर कॉम्पेक्ट पाउडर से मेकअप का टचअप कर सकती हैं.

काजल

काजल के बिना मेकअप अधूरा लगता है. ये आपके आंखों को एक डेफिनेशन देता है जिससे आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक दिखती हैं.

 ये भी पढ़ें: स्किन के लिए ही नहीं बालों के लिए भी बेहतरीन है सी सॉल्ट, जानें इसके फायदे

मस्करा

मस्‍करा आपकी पलकों को आकर्षक बनाने में मदद करते हैं. ये आपके आई मेकअप को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी है. अगर आप दिन के समय लाइट मेकअप चाहती हैं तो केवल पलकों पर मस्करा लगाकर उसे खूबसूरत बना सकती हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here