Home Technology News प्रौद्योगिकी इससे परेशानी में पड़ सकते हैं, 2 मिनट में चेक करें आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव | Check SIM Cards Details Online – How To Check Your Mobile Number

इससे परेशानी में पड़ सकते हैं, 2 मिनट में चेक करें आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव | Check SIM Cards Details Online – How To Check Your Mobile Number

0
इससे परेशानी में पड़ सकते हैं, 2 मिनट में चेक करें आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव | Check SIM Cards Details Online – How To Check Your Mobile Number

नई दिल्ली33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कई बार देखा जाता है कि आपकी आईडी पर कोई और व्यक्ति सिम चला रहा है और आपको पता भी नहीं है। ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के उस सिम के गलत उपयोग करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं। आपकी ID पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं इस बात की जानकारी आपको होना जरूरी है। आप 2 मिनट में घर बैठे ही पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी और कौन-कौन से नंबर वाली सिमें एक्टिव हैं। आइए जानते हैं इसकी प्रोसेस…

स्टेप बाय स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करें

  1. सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
  2. यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।
  3. अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
  4. लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
  5. इसके लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सिलेक्ट करें।
  6. अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।
  7. अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
  8. शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।

एक आईडी पर ले सकते हैं 9 सिम
नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे।

आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, इसका पता होना क्यों जरूरी?
यदि आपकी ID पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे, तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। जैसे आपकी ID से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here