Home Technology News प्रौद्योगिकी एंड्रॉयड और iPhone के इस सीक्रेट मेनू से चेक करें फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ, ये है तरीका

एंड्रॉयड और iPhone के इस सीक्रेट मेनू से चेक करें फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ, ये है तरीका

0
एंड्रॉयड और iPhone के इस सीक्रेट मेनू से चेक करें फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ, ये है तरीका

हाइलाइट्स

स्मार्टफोन में खुफिया मेनू को जानना और इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है
इसकी मदद से फोन के सिग्नल की स्ट्रेंथ बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं
आईफोन में नंबर डायल करने से पता हो जाता है, लेकिन एंड्रॉयड में दूसरा सिस्टम है

नई दिल्ली. स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति आ चुकी है. हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन ज़रूर दिखाई देते हैं. घर के सामान से लेकर पेमेंट तक मिनटों में काम करने वाले मोबाइल पर सभी लोग निर्भर हो गए हैं. कोई कितना भी मोबाइल का मास्टर बनता हो, लेकिन कुछ फीचर और ऐप्स उससे छूट ही जाते हैं. ऐसा ही एक फीचर सीक्रेट मेनू का. अगर इस बारे में आप नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

इस सीक्रेट मेनू को जानना और इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है. इस मेनू की मदद से आप अपने फोन के सिग्नल की स्ट्रेंथ बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने आईफोन में एक नंबर डायल करना होगा और इसके बाद आप सीक्रेट मेनू का एक्सेस मिल जाएगा. हां, अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसके लिए दूसरा प्रोसेस है.

यह भी पढ़ें: गूगल ने कई दूसरे देशों के साथ भारत में भी शुरू किया यूजर च्वाइस बिलिंग प्रोजेक्ट, क्या है ये पूरा मामला?

आईफोन-एंड्रॉयड यूजर ऐसे करें पता
– सबसे पहले बताते हैं आईफोन यूजर्स के लिए यह एक्सेस कैसे मिलता है.
– आईफोन यूजर डायल पैड पर जाएं *3001#12345#* डायल करें.
– कॉल करने के तुरंत बाद आपको कॉल कट कर देना है.
– एंड्रॉयड यूजर्स को अपने फोन की स्ट्रेंथ को चेक करने के लिए सेटिंग में ‘अबाउट फोन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
– यहां ‘स्टेटस’ पर जाकर ‘सिम स्टेटस’ को सेलेक्ट करें. ऐसा करते ही आपको ‘सिग्नल स्ट्रेंथ’ का ऑप्शन मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: पुराने ऐपल डिवाइस के लिए नया iOS 12 बिल्ड जारी, जाने कैसे करें अपडेट

मेनू से करें ये काम
सिग्नल स्ट्रेंथ तक पहुंचने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. इसमें से एक पर जाकर अपने फोन का सिग्नल स्ट्रेंथ का पता कर सकते हैं. इस मेनू में फोन की तकनीकी जानकारी दी जाती है और ज्यादातर विकल्प शायद आपके काम के नहीं हों. इस फीचर से LTE RSRP (Reference Signal Received Power) ऑप्शन से फोन के सिग्नल्स के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. आपके फोन के सिग्नल -140 और -40 के बीच हो तो बेहतर माना जाता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here