Home Technology News प्रौद्योगिकी ऑनलाइन लीक हुए OnePlus 11R फोन के स्पेसिफिकेशंस, जानिए क्या है खासियत

ऑनलाइन लीक हुए OnePlus 11R फोन के स्पेसिफिकेशंस, जानिए क्या है खासियत

0
ऑनलाइन लीक हुए OnePlus 11R फोन के स्पेसिफिकेशंस, जानिए क्या है खासियत

हाइलाइट्स

OnePlus 11R स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं.
कंपनी फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC चिपसेट दे सकती है.
लीक के मुताबिक स्मार्टफोन 50MP कैमरे से लैस होगा.

नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus जल्द ही अपना OnePlus 11R फोन लॉन्च कर सकता है. यह फोन OnePlus 10R के सक्सेसर होगा. इस बीच कथित OnePlus 11R के पूरे स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की सुविधा होने की उम्मीद है. बता दें कि फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है.

कंपनी फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC चिपसेट दे सकती है, जिसे 16GB तक रैम और अधिकतम 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. टिप्सटर स्टीव एच मैकफली ने MySmartPrice के साथ मिलकर कथित OnePlus 11R के पूरे स्पेसिफिकेशंस लीक कर दिए हैं.

OnePlus 11R के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 10R में 6.7 इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. लीक के अनुसार OnePlus 11R को 8GB+128GB और 16GB+256GB वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- आज लॉन्च होगा 50MP कैमरे वाला Redmi Note 11R 5G, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशंस

ट्रिपल रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 16MP का सेंसर हो सकता है.

5,000mAh की दमदार बैटरी
इसके अलावा आगामी डिवाइस में 100W SuperVOOC चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है. फोन 2.5 कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा.

OnePlus 10R के स्पेसिफिकेशंस
बता दें कि OnePlus 10R में भी 6.7 इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन 2.5 कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स SoC मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाता है. OnePlus 10R Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ऑक्सीजनओएस 12.1 पर चलता है. इस फोन में भी कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है.

Tags: Oneplus, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here