Home Technology News प्रौद्योगिकी कंट्रोल पैनल में जाकर माउस की सेटिंग को कैसे करें चेंज, जानिए आसान तरीका

कंट्रोल पैनल में जाकर माउस की सेटिंग को कैसे करें चेंज, जानिए आसान तरीका

0
कंट्रोल पैनल में जाकर माउस की सेटिंग को कैसे करें चेंज, जानिए आसान तरीका

हाइलाइट्स

माउस में लेफ्ट बटन पर ट्रिपल क्लिक कर एक पैराग्राफ को हाईलाइट करें.
जब ड्रैग और ड्रॉप कर रहे हों तो माउस के लेफ्ट बटन होल्ड + CTRL कर कॉपी कर सकते हैं.
डबल क्लिक स्पीड पर क्लिक कर माउस के स्पीड को बढ़ा या घटा सकते हैं.

नई दिल्ली. माउस कंप्यूटर का एक अनिवार्य हिस्सा है. हम सभी माउस का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं. इसलिए यूजर्स को माउस का पूरा उपयोग करना आना चाहिए. सिस्टम को हम केवल कीबोर्ड से ही कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. इसलिए हमें माउस की ज्यादा जरूरत पड़ती है. हालांकि कीबोर्ड में शॉर्टकट मौजूद हैं, लेकिन बिना माउस के इसे कंट्रोल करना आसान नहीं होता है.

इतना अहम होने के बावजूद भी हम माउस का पूरा उपयोग नहीं करते हैं. हम केवल क्लिक और स्क्रोल के लिए माउस का इस्तेमाल करते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि माउस के कौन कौन से ट्रिक्स हैं जिनका हम इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Gmail में गूगल मीट और चैट्स कर रहे हैं परेशान तो ऐसे पाएं निजात, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

इन कामों के लिए इस्तेमाल करें माउस
1-किसी शब्द को हाइलाइट करने के लिए माउस उपयोग कर सकते हैं इसके लिए माउस के लेफ्ट बटन पर डबल क्लिक करें.
2- माउस के जरिए लेफ्ट बटन पर ट्रिपल क्लिक कर पैराग्राफ को हाईलाइट कर सकते हैं.
3-टेक्स्ट के एक कॉलम को हाइलाइट करने के लिए ALT और राइट माउस बटन दबाए रखें.
4-जब आप ड्रैग और ड्रॉप कर रहे हों तो लेफ्ट बटन होल्ड + CTRL कर कॉपी कर सकते हैं.
5-जूम इन और जूम आउट करने के लिए Ctrl की दबाकर माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर जूम इन और जूम आउट करने के लिए ऊपर और नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं.

माउस की सेटिंग कैसे करें
इसके अलावा सेटिंग में जाकर भी माउस को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाएं. वहां हार्डवेयर और साउंड पर क्लिक करें. डिवाइस प्रिंटर के अंदर माउस पर क्लिक करें. यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिससे माउस के सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब YouTube पर वीडियो देखने के दौरान नहीं दिखेंगे Ads, बस आपको करना होगा यह काम

आप अगर चाहें, तो डबल क्लिक स्पीड पर क्लिक करके माउस की डबल क्लिक स्पीड को बढ़ा या घटा सकते हैं. डबल क्लिक फंक्शन के ठीक नीचे क्लिक लॉक का ऑप्शन होगा. क्लिक को लॉक करने के लिए आपको कितनी देर तक बटन दबाए रखना जरूरी है यह सेट कर सकते हैं.  इसके अलावा माउस सेटिंग में और भी कई सारे ऑप्शन होते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के लिए कर सकते हैं.

Tags: Tech news hindi, Tech News in hindi, Technology

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here