Home Technology News प्रौद्योगिकी कई धांसू फीचर्स के साथ आया OnePlus Ace 5G स्मार्टफोन, 10 मिनट होगा चार्ज

कई धांसू फीचर्स के साथ आया OnePlus Ace 5G स्मार्टफोन, 10 मिनट होगा चार्ज

0
कई धांसू फीचर्स के साथ आया OnePlus Ace 5G स्मार्टफोन, 10 मिनट होगा चार्ज

[ad_1]

OnePlus Ace 5G Smartphone Price and Launch: स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी वनप्लस ने अपनी नई सीरीज ऐस (Ace) का नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन को फिलहाल चीन में पेश किया गया है. वनप्लस ऐस 5जी फोन है 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है. दावा किया जा रहा है कि मात्र 5 मिनट में यह फोन 50 परसेंट चार्ज हो जाएगा. इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज की क्षमता दी गई है. वनप्लस फोन में मीडियाटेक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 (MediaTek Dimensity) प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 ओएस (Android 12 OS) जैसे फीचर्स मिलेंगे.

चर्चा है कि इस फोन को OnePlus 10R नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह दावा इस बात से किया जा रहा है कि कंपनी ने OnePlus 10R की जो तस्वीरें शेयर की हैं, बिल्कुल वही तस्वीर OnePlus Ace 5G फोन की है. OnePlus 10R भारत में 28 अप्रैल को पेश किया जाएगा.

OnePlus Ace 5G Specifications
वनप्लस के नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें एचडीआर 10 प्लस (HDR10+), कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

यह भी पढ़ें- 9 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Redmi 10A, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और बैटरी

फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 (MediaTek Dimensity 8100) मैक्स से लैस है, जो 5nm प्रोसेसर पर बनाया गया है. यह डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट का एक अपग्रेड वर्जन है. फोन में UFS 3.1 का सपोर्ट मिलता है.

OnePlus Ace Camera
OnePlus Ace 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मुख्य कैमरा 50MP वाला सोनी IMX766 मेन सेंसर है. यह ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) फीचर को सपोर्ट करता है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया हुआ है. वाइड एंगल कैमरे में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) का सपोर्ट दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.

OnePlus Ace 5G Mobile Phone

दमदार बैटरी
वनप्लस के नए स्मार्टफोन में 4,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. यह फोन 150W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. इसमें OPPO के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी महज फोन को महज 5 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज की जा सकती है. कंपनी का कहना है कि बैटरी की लाइफ बहुत ही जबरदस्त है.

[mobileID=”rplN5FnGSux” mobileBrand=”OPPO” mobileName=”OPPO A16e” mobileDisplay=”quickView”]

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, 4129.9 मिमी वर्ग वीसी कूलिंग सिस्टम और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. यह Dolby Atmos समेत स्टीरियो स्पीकर को सपोर्ट करता है.

OnePlus Ace की कीमत
OnePlus Ace 5 जी स्मार्टफोन को चार वैरिएंट में पेश किया गया है. 8 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत RMB 2,699 यानी लगभग 31,000 रुपये है. 8 जीबी रैम और 256GB वैरिएंट वाले फोन की कीमत RMB 2,699 यानी लगभग 31,900 रुपये है. 12GB RAM और 256GB वाले मॉडल के दाम RMB 2,999 यानी लगभग 35,500 रुपये हैं. फोन के टॉप मॉडल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के दाम RMB 3,499 यानी लगभग 41,400 रुपये हैं.

Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Oneplus, Smartphone, Tech news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here