Home Technology News प्रौद्योगिकी काम की बात! लैपटॉप ON रख कर कभी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

काम की बात! लैपटॉप ON रख कर कभी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

0
काम की बात! लैपटॉप ON रख कर कभी न करें ये गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

हाइलाइट्स

लैपटॉप की ठीक से केयर न की जाए तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
ऑन हुए लैपटॉप को साथ लेकर घूमने से लैपटॉप का फ्रेम क्रैक हो सकते हैं.
लैपटॉप ऑन है और आप इसे लेकर टहल रहे हैं तो ये गिर भी सकता है.

लैपटॉप आज के समय में हमारी ज़रूरत बन गया है. कोरोना काल के दौरान इसकी अहमियत सबसे ज़्यादा मालूम हुई है. ऐसे में लैपटॉप पर जितना काम आसानी से होने लगा है, उतना ही हम इसे काफी रफ तरीके से इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर लैपटॉप की ठीक से केयर न की जाए तो इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है. जी हां लैपटॉप इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए…

अक्सर हम लैपटॉप इस्तेमाल करते हुए इसे खुला हुआ ही एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हैं. लेकिन हम में से बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है.

(ये भी पढ़ें- आईफोन 14 के आते ही काफी सस्ता हुआ Apple iPhone 13, जानें दोनों फोन में अंतर और नई कीमत)

आइए जानते हैं ऑन हुए लैपटॉप को लेकर इधर-उधर ले जाने से क्या नुकसान हो सकता है. सबसे पहले बताएं कि ऐसा करने पर लैपटॉप के हिंज पर एक्सट्रा प्रेशर पड़ सकता है, और इससे ये हमेशा के लिए डैमेज हो सकती है.

इससे आपके लैपटॉप की स्क्रीन काम करना बंद कर सकती है. अगर आप लैपटॉप को ऑन रखते हुए लेकर घूमते हैं तो उससे आपकी स्क्रीन पर असर पड़ सकता है.

(ये भी पढ़ें- काम की बात! कोई और भी तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp Messages? ऐसे जान सकते हैं आप)

टूट सकता है लैपटॉप का फ्रेम
ऑन हुए लैपटॉप को साथ लेकर घूमने से लैपटॉप का फ्रेम क्रैक हो सकते हैं, जो कि आपकी जेब पर और डेली लाइफ पर असल डाल सकता है. ऐसा करने से आपकी हार्ड डिस्क खराब हो सकती है, जिसका सीधा मतलब है कि आपके लैपटॉप का डेटा खत्म हो जाना.

लैपटॉप ऑन है और आप इसे लेकर टहल रहे हैं तो ये गिर भी सकता है, जिससे कि इसके इंटरनल हार्डवेयर में दिक्कत आ सकती है.

Tags: Apple, Iphone, Tech news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here