Home स्वास्थ्य क्या आप जानते हैं शरीर में विटामिन बी7 की कमी से क्या दिक्कतें हो सकती हैं?

क्या आप जानते हैं शरीर में विटामिन बी7 की कमी से क्या दिक्कतें हो सकती हैं?

0

[ad_1]

Problems Due To Deficiency Of Vitamin B7 In Body- बाकी ज़रूरी पोषक तत्वों की तरह शरीर को विटामिन बी7 की ज़रूरत भी होती है. विटामिन बी7 को बायोटिन भी कहा जाता है. ये पानी में घुलनशील विटामिन है जो कई तरह के खाद्य सामग्री में नेचुरल फॉर्म में मिलता है. इसकी कमी से शरीर में कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. आइये जानते हैं कि विटामिन बी7 की कमी से शरीर में क्या दिक्कतें हो सकती हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि शरीर में इसकी कमी किस वजह से होती है और इसकी कमी को पूरा करने के लिए कौन सी चीजों को डाइट में शामिल किया जा सकता है. शरीर में विटामिन बी7 की कमी की ये हो सकती हैं वजह शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने की कई वजह हो सकती हैं. इनमें लंबे समय तक एंटीबायोटिक और एंटी-सीजर जैसी दवाइयों का सेवन करना. आंतों में किसी तरह की दिक्कत होना. शराब और धूम्रपान बहुत ज्यादा करना. रोज़ाना कच्चे अंडे के सफेद भाग का सेवन बहुत ज्यादा करना जैसी कई और वजह भी  शामिल हैं. ये भी पढ़ें: केवल फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है नींबू पानी, जानें कैसे विटामिन बी7 की कमी होने पर हो सकती हैं ये दिक्कतें
शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने पर स्किन इंफेक्शन होने की सम्भावना बनी रहती है. स्किन में खुजली और लाल चकत्ते हो सकते हैं. विटामिन बी7 की कमी होने पर नाखून कमज़ोर होने लगते हैं जिसकी वजह से जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं. बालों का झड़ना और टूटना शुरू हो सकता है साथ ही बाल बहुत ज्यादा पतले होने लगते हैं. शरीर में थकान और कमज़ोरी होना भी विटामिन बी7 की कमी की वजह से हो सकती है. शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने पर मानसिक तनाव हो सकता है साथ ही व्यक्ति डिप्रेशन में भी जा सकता है. आंखों का अक्सर लाल हो जाना या आखों में खुजली होना भी शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने की वजह से हो सकता है. शरीर में विटामिन बी7 की कमी से पेलाग्रा रोग हो सकता है. इसकी कमी शरीर में होने पर व्यक्ति अनिद्रा का शिकार हो सकता है. विटामिन बी7 की कमी से शरीर में खून की कमी हो सकती है. ये भी पढ़ें: फायदा ही नहीं, नुकसान भी कर सकता है हल्दी वाला दूध विटामिन बी7 की कमी को पूरा करने के लिए इनको करें डाइट में शामिल शरीर में विटामिन बी7 की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में जिन चीजों को शामिल किया जा सकता है उनमें शकरकंद, टूना मछली, पालक, दूध, नट्स, मांस, भुने हुए सूरजमुखी के बीज, अनाज, चॉकलेट, अंडे की जर्दी, दही, ओटमील, केला, सेब, बीन्स, ब्रोकली और पनीर जैसी चीजें शामिल है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here