Home Entertainment सिनेमा क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद रोका गया था फिल्म का काम, महारानी पर आधारित है सीरीज | shooting of The Crown resumed after the death of Queen Elizabeth, the work of the film was stopped, the series is based on the Queen

क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद रोका गया था फिल्म का काम, महारानी पर आधारित है सीरीज | shooting of The Crown resumed after the death of Queen Elizabeth, the work of the film was stopped, the series is based on the Queen

0
क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद रोका गया था फिल्म का काम, महारानी पर आधारित है सीरीज | shooting of The Crown resumed after the death of Queen Elizabeth, the work of the film was stopped, the series is based on the Queen

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Shooting Of The Crown Resumed After The Death Of Queen Elizabeth, The Work Of The Film Was Stopped, The Series Is Based On The Queen

10 घंटे पहले

लंडन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय पर आधारित नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज द क्राउन’ की शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो गई। दरअसल, कुछ समय पहले महारानी के निधन के चलते वेब सीरीज की शूटिंग को रोक दिया गया था। मेकर्स ने रानी के सम्मान में 9 सितंबर को सीरीज की शूटिंग रोकने का फैसला लिया था। साथ ही रानी के फ्यूनरल के मौके पर भी शूटिंग का काम बंद करने की बात कही थी। हालांकि, अब द क्राउन की शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक सीरीज में प्रिंसेस डायना का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एलिजाबेथ डेबिकी शो के सेट्स पर वापसी कर चुकी हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

नवंबर में आएगा 5वां सीजन
बता दें कि अब तक इस फेमस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं और 5वां सीजन आने को तैयार है। साथ ही सीरीज का छठा सीजन शूट किया जा रहा है। शो के पहले और दूसरे सीजन में एक्ट्रेस फ्लेयर फॉय ने राजकुमारी एलिजाबेथ की भूमिका निभाई है। वहीं तीसरे और चौथे सीजन में ओलिविया कोलमैन मुख्य भूमिका में नजर आईं हैं। शो के पांचवें सीजन में एक्ट्रेस इमेल्दा स्टॉन्टन महारानी की भूमिका में नजर आएंगी, जिसे इस साल नवंबर में रिलीज किया जाएगा।

2023 में आएगा अपकमिंग सीजन
द क्राउन के छठे सीजन में एलिजाबेथ एक्ट्रेस डेबिकी रानी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले ही इस सीजन में नजर आने वाले किरदारों की है। शो का यह सीजन साल 2023 में रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा आप महज इस बात से लगा सकते हैं कि अभी तक शो को कुल 22 एमी अवार्ड मिल चुके हैं। हाल ही में महारानी के निधन के बाद शो का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है, लोग इसके पुराने सीजन भी बड़ी दिलचस्पी के साथ देख रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here