Home Technology News प्रौद्योगिकी ट्विटर के नए मालिक फेक अकाउंट्स हटाने के हिमायती, इसी प्लेटफॉर्म पर उनके 48% फॉलोअर्स फर्जी | Elon Musk Will Remove ‘Spam Bots’ From Twitter, But Also Half Of His Followers

ट्विटर के नए मालिक फेक अकाउंट्स हटाने के हिमायती, इसी प्लेटफॉर्म पर उनके 48% फॉलोअर्स फर्जी | Elon Musk Will Remove ‘Spam Bots’ From Twitter, But Also Half Of His Followers

0
ट्विटर के नए मालिक फेक अकाउंट्स हटाने के हिमायती, इसी प्लेटफॉर्म पर उनके 48% फॉलोअर्स फर्जी | Elon Musk Will Remove ‘Spam Bots’ From Twitter, But Also Half Of His Followers

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Elon Musk Will Remove ‘Spam Bots’ From Twitter, But Also Half Of His Followers

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को 44 अरब डॉलर (करीब 3.36 लाख करोड़ रुपए) में खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की सबसे ज्यादा प्रायोरिटी में से एक तथाकथित स्पैम बॉट्स (फर्जी अकाउंट्स) से निपटना है। हालांकि इसी समस्या का उन्हें बड़ा फायदा मिला है।

ट्विटर ऑडिट टूल स्पार्कटोरो के अनुसार, मस्क को ट्विटर पर फॉलो करने वाले 8.79 करोड़ लोगों में से 48% यानी करीब आधे फर्जी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने में इन फर्जी अकाउंट्स का बड़ा योगदान है।

सोशल प्लेटफॉर्म से फर्जी अकाउंट्स हटाएंगे ट्विटर
स्पार्कटोरो का अनुमान है कि ये ऐसे अकाउंट्स हैं, जिन तक किसी की पहुंच नहीं है। मतलब कि ये स्पैम बॉट है या प्रचार आदि के लिए ट्विटर पर लंबे समय से सक्रिय है। मस्क ने बीते महीने ट्विटर के सौदे के वक्त ऐलान किया था कि सोशल प्लेटफॉर्म से फर्जी अकाउंट्स को हटाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।

मस्क स्पैम बॉट्स को हटाकर ट्विटर को पहले से बेहतर बनाएंगे
उन्होंने कहा था, मैं नए फीचर के साथ विस्तार करके, विश्वास बढ़ाने के लिए ऐल्गोरिद्म को ओपन सोर्स बनाकर और स्पैम बॉट्स को हटाकर और सभी लोगों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा था कि स्पैम बॉट्स ऑटोमैटिक अकाउंट्स हैं, जो साइट पर वास्तविक लोगों की एक्टिविटी को कॉपी करते हैं, पर गलत सूचना फैलाने से लेकर मुद्रीकरण योजनाओं को बढ़ावा देने जैसी मैलिशियस को अंजाम देने के लिए प्रोग्राम किए जाते हैं।

2017 में 1 करोड़ से कम थे, 9 गुना बढ़ गए फॉलोअर्स
एलन मस्क के साल 2017 में ट्विटर पर 1 करोड़ से भी कम फॉलोअर्स थे। उसके बाद उनके भूचाल लाने वाले ट्वीट् आने शुरू हुए। 2018 के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। 5 साल से भी कम वक्त में उनके फॉलोअर्स 9 गुना हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here