Home Technology News प्रौद्योगिकी बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए WeTransfer का करें इस्तेमाल, जानिए कैसे करता है यह काम

बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए WeTransfer का करें इस्तेमाल, जानिए कैसे करता है यह काम

0
बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए WeTransfer का करें इस्तेमाल, जानिए कैसे करता है यह काम

हाइलाइट्स

WeTransfer एक cloud बेस्ड कंटेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप बड़े साइज की फाइल को आसानी से सेंड कर सकते हैं.
WeTransfer फ़ाइल को सुरक्षित तरीके से सेंड करता है. इसके लिए आपको एकाउंट बनाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है.
WeTransfer का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं. हालांकि इसके प्रो वर्जन के लिए भुगतान करना होगा.

नई दिल्ली. आज के समय में फाइल शेयर करना बहुत ही जरूरी हो गया है. और इस जरूरत को हम साधारण तौर पर ईमेल की मदद से पूरा करते है. मगर ईमेल छोटे साइज से फाइल ही सेंड कर सकता है. बड़े साइज के फाइल को सेंड करने के लिए हमें Cloud का सहारा लेना पड़ता है जैसे की Google Cloud या iCloud. ऐसे में आप WeTransfer का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WeTransfer एक cloud बेस्ड कंटेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप बड़े साइज के फाइल को  आसानी से सेंड कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से हम किसी भी साइज के फाइल को बिना स्टोरेज की चिंता किये आसानी से भेज सकते है. आप इसके सारे बसिक फंक्शन को फ्री मे इस्तेमाल कर सकते है. हालांकि इसके Pro वर्सन के लिए आपको भुगतान करने की ज़रूरत पड़ेगी .

ये भी पढ़ें: काम की बात! मिनटों में आसानी से बना सकते हैं अपने नाम की Ringtone, फॉलो करे ये स्टेप्स

WeTransfer काम कैसे करता है?
WeTransfer आपके फाइल को सुरक्षित तरीके से सेंड करता है. इसके लिए आपको एकाउंट बनाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. आप किसी भी व्यक्ति को बिना कांटेक्ट लिस्ट मे शामिल किये भी 1 बार फाइल भेज सकते है.यह आपको फाइल की एक्सपायरी डेट भी बताता है, ताकि कुछ वक़्त के बाद वह फाइल खुद डिलीट हो सके. साथ ही साथ आप इसपर एकाउंट बना कर अपने डाउनलोड और ट्रांसफेर को मैनेज भी कर सकते हैं. तो आइए जानते है की weTransfer पर फ़ाइल कैसे शेयर की जाती है.

weTransfer पर फाइल कैसे करें सेंड
1-ऐप पर plus आईकॉन पर क्लिक करें या फ़ाइल को drag और drop करें .
2-दोनों recipient को एड करें और ईमेल ऐड्रेस डालें .
3-इसके बाद Title और मेसेज को टाइप करें .
4-Ellipsis पर क्लिक करें और फ़ाइल ट्रांसफेर ओप्सन को चुनें .
5- इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद  wetransfer से फाइल आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा.

Tags: Apps, Google apps, Tech news hindi, Tech News in hindi, Technology

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here