Home स्वास्थ्य बरसात में गिर रहे हैं बाल तो हो सकती है ये 6 वजहें, इस तरह रखें इनका ख्‍याल Hair Care Tips These Mistakes Of Yours May Be The Reason For Hair Fall– News18 Hindi

बरसात में गिर रहे हैं बाल तो हो सकती है ये 6 वजहें, इस तरह रखें इनका ख्‍याल Hair Care Tips These Mistakes Of Yours May Be The Reason For Hair Fall– News18 Hindi

0
बरसात में गिर रहे हैं बाल तो हो सकती है ये 6 वजहें, इस तरह रखें इनका ख्‍याल Hair Care Tips These Mistakes Of Yours May Be The Reason For Hair Fall– News18 Hindi

[ad_1]

Reason For Hair Fall : मॉनसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या आम है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्‍हें सालोंभर बाल गिरने की समस्‍या से दो चार होना पड़ता है. बालों की इस समस्‍या को ठीक करने के लिए वे शैंपू बदलते हैं, तरह तरह के तेल बालों में लगाते हैं और हेयर मास्‍क आदि का प्रयोग करते हैं लेकिन बाल हैं कि झड़ना बंद ही नहीं होते. अंत में लोग कैमिकल युक्‍त दवाओं की शरण में जाते हैं जिसके कुछ ना कुछ साइड इफेक्‍टस भी होते हैं . लेकिन आपको बता दें कि दरअसल कई बार हम अपनी ही गलतियों की वजह से ऐसी समस्‍याओं से घिर जाते हैं जिन्‍हें अगर हम बदल दें तो अपने आप ही बाल गिरना बंद हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम किन आदतों को बदलकर गिरते बालों को रोक सकते हैं.

1.हेयर प्रोडक्‍ट का प्रयोग

कई बार हेयर वॉल्यूम को बेहतर दिखाने की कोशिश में हम उन प्रोडक्‍ट का प्रयोग करते हैं जो बालों को नुकसान पहुचा सकते हैं. इनके कई साइड इफेक्‍ट होते हैं जिसका एक कारण हेयर फॉल की समस्या है.

2.ऑयलिंग न करना

बालों के लिए ऑयलिंग एक जरूरी प्रक्रिया है. हम अगर शैंपू से पहले ऑयलिंग करें तो इसका बहुत ही बालों पर बहुत ही फायदा होता है. इसलिए जब भी शैंपू करें तो शैंपू से 1 घंटे पहले सिर में तेल डालना ना भूलें.

इसे भी पढ़ें : Shea Butter Benefits: होंठों से लेकर बालों तक को मुलायम बनाता है शिया बटर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

 

3.हीटिंग टूल्‍स का प्रयोग

बालों के लिए ब्लो-ड्रायर या किसी भी तरह के हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट हानिकारक होते हैं और उन्‍हें बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. इस आदत की वजह से बाल कमजोर पड़ने लगते हैं और धीरे धीरे गिरने लगते हैं.

4.डाइट का रखें ख्‍याल

अगर आप डाइट में अधिक ऑयली, फास्ट फूड या अनहेल्दी फूड्स को शामिल करते हैं तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं. ऐसे में घर का हेल्दी फूड खाएं और अपनी डाइट में हरी सब्जियों, सलाद, दही, छाछ, ताजे फल और स्प्राउट्स आदि को शामिल करें.

इसे भी पढ़ें : महंगे मेकअप हो गए हैं एक्सपायर तो उन्‍हें फेकें नहीं, इस तरह करें इस्तेमाल

5.गीले बालों में कंघी

कई बार हम गीले बालों में कंघी करते हैं जिससे जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ने लगते हैं.

6. रगड़कर पोंछना

गीले बालों को लोग अक्सर तौलिए से रगड़कर पोंछते हैं. इससे बालों को नुकसान होता है और बाल के जड़ कमजोर होने लगते हैं.इसलिए गीले बालों को रगड़ने की बजाय सिर्फ तौलिए को लपेटें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here