Home Entertainment सिनेमा बोलीं- मेरी मां की हालत ठीक नहीं है, ये हमारी फैमिली के लिए सबसे कठिन समय है | Raju Srivastav | Comedian Raju Srivastav Daughter Antara On His Death

बोलीं- मेरी मां की हालत ठीक नहीं है, ये हमारी फैमिली के लिए सबसे कठिन समय है | Raju Srivastav | Comedian Raju Srivastav Daughter Antara On His Death

0
बोलीं- मेरी मां की हालत ठीक नहीं है, ये हमारी फैमिली के लिए सबसे कठिन समय है | Raju Srivastav | Comedian Raju Srivastav Daughter Antara On His Death

22 मिनट पहले

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वो 42 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि राजू को बीच में होश में आया था। लेकिन अब उनकी बेटी अंतरा ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान हॉस्पिटल में उनकी हालत के बारे में बताया।

हॉस्पिटल में राजू को नहीं आया था होश

राजू की बेटी अंतरा कहती हैं, ‘पापा को हॉस्पिटल में एक बार भी होश नहीं आया था और उन्होंने कोई बात नहीं की थी।’ आपको बता दें राजू को 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से ही वो हॉस्पिटल में एडमिट थे। इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर हुई, लेकिन फिर बिगड़ गई।

मेरी मां की हालत ठीक नहीं है

अंतरा आगे कहती हैं, ‘हम कल मुंबई पहुंच चुके हैं। मेरी मां की हालत ठीक नहीं है और ये हमारी फैमिली के लिए सबसे कठिन समय है। मुंबई में प्रेयर मीट होने के बाद हम वापस दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में रिचुअल्स को पूरा करने के बाद सभी लोग पापा के होम टाउन कानपुर जाएंगे। वहां हमने एक पूजा रखी है।’

राजू एक असली फाइटर थे- शिखा श्रीवास्तव

राजू के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘राजू ने बहुत हिम्मत से लड़ाई लड़ी। मुझे उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे, मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रही थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। मैं ये कहना चाहूंगी कि वो एक असली फाइटर थे, जो आखिरी समय तक लड़े।’

राजू की पहली कमाई 50 रुपए थी

राजू बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे। लेकिन मुंबई आने के बाद उन्हें पहला काम ऑटो ड्राइवर का मिला था। उसी दौरान एक सवारी ने उन्हें पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिला दिया, जिसके लिए उन्हें 50 रुपए मिले थे। फिर राजू को अनिल कपूर के साथ फिल्म तेजाब में काम करने का मौका मिला। उसके बाद उन्होंने कई सेलेब्स के साथ काम किया। राजू ने अपने करियर में कुल 17 फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वो कई कॉमेडी शोज में भी नजर आ चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here