Home स्वास्थ्य मिक्सर ब्लेड की धार हो गई हो कमज़ोर तो इन घरेलू तरीकों से मिनटों में करें तेज

मिक्सर ब्लेड की धार हो गई हो कमज़ोर तो इन घरेलू तरीकों से मिनटों में करें तेज

0
मिक्सर ब्लेड की धार हो गई हो कमज़ोर तो इन घरेलू तरीकों से मिनटों में करें तेज

[ad_1]

हाइलाइट्स

मिक्सर ब्लेड की धार तेज करने के लिए सिरेमिक टाइल्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
लोहे की रॉड का इस्तेमाल करके भी आप मिक्सर ब्लेड को धारदार बना सकते हैं.

Tips and tricks: आमतौर पर पहले के लोग अक्सर कुछ पीसने या कूटने के लिए ओखली और सिल-बट्टे का इस्तेमाल करते थे मगर आधुनिकता के इस दौर में मिक्सर ग्राइंडर ने लोगों का काम काफी आसान कर दिया है. हालांकि, कुछ दिनों तक लगातार यूज करने के बाद मिक्सर के ब्लेड की धार (Mixer Blade Edge) कमजोर हो जाती है. ऐसे में कुछ घरेलू तरीकों की मदद से आप मिनटों में मिक्सर ब्लेड को धारदार बना सकते हैं.

आज ज्यादातर घरों में छोटी से छोटी चीजों को पीसने के लिए भी मिक्सर का ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में ज्यादा इस्तेमाल होने के चलते मिक्सर की ब्लेड कमजोर होना आम बात है. अगर आप चाहें तो घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से ही मिक्सर ब्लेड की धार को मजबूत किया जा सकता है. आइए जानते हैं मिक्सर ब्लेड की धार बढ़ाने के कुछ होममेड तरीकों के बारे में.

सैंडपेपर से बढ़ाएं धार
सैंडपेपर की मदद से आप मिक्सर की धार को आसानी से तेज कर सकते हैं. इसके लिए मिक्सर ब्लेड को खोलकर अलग कर लें. अब इस ब्लेड पर 1-2 चम्मच पानी डालकर सैंडपेपर से रगड़ें. ज़रूरत पड़ने पर बीच-बीच में ब्लेड को पानी से भिगोते रहें. अब महज 5-10 मिनट आप देखेंगे कि मिक्सर का ब्लेड बिल्कुल नुकीला हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: किचन सिंक हो गया है ब्लॉक तो ये तरीके आएंगे काम, मिनटों में हो जाएगी क्लीनिंग

लोहे की रॉड का करें इस्तेमाल
लोहे की रॉड का इस्तेमाल करके भी आप मिक्सर ब्लेड को धारदार बना सकते हैं. इसके लिए रॉड को अच्छी तरह से साफ करके धूप में रख दें. थोड़ी देर बाद रॉड गर्म होने पर एक कपड़े की मदद से रॉड को पकड़ें और मिक्सर ब्लेड पर तेज-तेज घिसें. इससे मिक्सर ब्लेड की धार मिनटों में तेज हो जाएगी मगर ध्यान रहे रॉड घिसते समय चिंगारी निकलने का भी डर रहता है, इसलिए सावधानी बरतना न भूलें.

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक केतली को यूज करने के बाद जरूर करें साफ, जानें अंदर से क्‍लीन करने का आसान तरीका

सिरेमिक टाइल्स की लें मदद
मिक्सर ब्लेड की धार तेज करने के लिए सिरेमिक टाइल्स का इस्तेमाल भी बेहद असरदार होता है. इसके लिए मिक्सर ब्लेड पर पानी डालकर सिरेमिक टाइल्स से हल्का हल्का रब करें.

इस दौरान बीच-बीच में ब्लेड पर पानी का छिड़काव करते रहें. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि मिक्सर ब्लेड की धार तेज हो जाएगी. वहीं, सिरेमिक टाइल्स न होने पर आप पत्थर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here