Home Technology News प्रौद्योगिकी ये हैं ₹15,000 से कम के टॉप मोबाइल; जानें उनका कैमरा, बैटरी, स्टोरेज और कीमत | Here are the top mobiles under ₹ 15,000; Know their camera, battery, storage and price

ये हैं ₹15,000 से कम के टॉप मोबाइल; जानें उनका कैमरा, बैटरी, स्टोरेज और कीमत | Here are the top mobiles under ₹ 15,000; Know their camera, battery, storage and price

0
ये हैं ₹15,000 से कम के टॉप मोबाइल; जानें उनका कैमरा, बैटरी, स्टोरेज और कीमत | Here are the top mobiles under ₹ 15,000; Know their camera, battery, storage and price

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से देश में 5G इंटरनेट सर्विस की शुरुआत कर दी। एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5G सर्विस शुरू की। 5G इंटरनेट से आप 2GB की मूवी 10 से 20 सेकेंड में ही डाउनलोड कर सकेंगे।

लेकिन, क्या आप जानते हैं 5G इंटरनेट सर्विस यूज करने के लिए आपको 5G स्मार्टफोन की भी जरूरत पड़ेगी। इसे आप अपने 3G या 4G स्मार्टफोन में यूज नहीं कर सकेंगे। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं लो-बजट 5G स्मार्टफोन, जिनमें आपको सभी बेसिक के साथ कई एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।

1. सैमसंग गैलेक्सी M13
सैमसंग गैलेक्सी M13 दो वैरिएंट में अवेलेबल है। 4GB+64GB वैरिएंट 11,999 और 6GB+128GB वैरिएंट 13,999 रुपए का है। 3 कलर ऑप्शन वाले मोबाइल में आपको 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसमें 50MP+2MP रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा आएगा। 6.5 इंच की HD प्लस डिस्प्ले वाला मोबाइल 700 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर वर्क करेगा।

2. रेडमी नोट 10T
4 कलर ऑप्शन वाले रेडमी नोट 10T के 2 वैरिएंट हैं। 4GB+64GB वैरिएंट 12,999 और 6GB+128GB वैरिएंट 14,999 रुपए में अवेलेबल है। 48MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, 18W सुपरफास्ट चार्जर और 5000mAh बैटरी भी है।

3. पोको M4 प्रो
पोको M4 प्रो 5G स्मार्टफोन 3 वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें 33W का फास्ट चार्जर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। 4GB+64GB वैरिएंट 14,999, 6GB+128GB वैरिएंट 16,999 और 8GB+128GB वैरिएंट 18,999 रुपए में खरीद सकेंगे। 50MP+8MP डुअल रियर और 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर वर्क करेगा। 6.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले भी है।

4. रियलमी नारजो 30
रियलमी नारजो 30 का 5G स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में अवेलेबल है। 4GB+64GB वैरिएंट 14,999 और 6GB+128GB वैरिएंट 16,999 रुपए में बिक रहा है। इसमें 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। 48MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर और 16MP फ्रंट कैमरा भी अवेलेबल है।

5. मोटो g51
4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मोटो g51 स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है। 20W रेपिड चार्जर और 5000mAh बैटरी से मोबाइल सिंगल चार्ज में 30 घंटे परफॉर्म करेगा। इसमें 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है। 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा भी रहेगा।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here