Home Technology News प्रौद्योगिकी वीवो का नया फोन Vivo Y75 4G इस दिन होगा लॉन्च, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा

वीवो का नया फोन Vivo Y75 4G इस दिन होगा लॉन्च, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा

0
वीवो का नया फोन Vivo Y75 4G इस दिन होगा लॉन्च, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा

[ad_1]

नई दिल्ली : Vivo Y75 5G स्मार्टफोन की कामयाबी के बाद वीवो इसी फोन का 4जी वर्जन लॉन्च कर रहा है. बताया जा रहा है कि वीवो वाई75 4जी (Vivo Y75 4G) को 22 मई, रविवार को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने तो इस फोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन, सोशल मीडिया पर इस फोन के खूब चर्चे हैं. कम कीमत में यह एक शानदार फोन होगा.

टिपस्टर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह एक सामान्य फोन होगा और इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. Vivo Y75 4G स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. इस फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोन में 4020mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.

वीवो के इसफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. साथ में 8MP और 2MP का लेंस भी होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 44MP का कैमरा दिया जा सकता है. फोन का वजन 172 ग्राम होगा.

यह भी पढ़ें- सचमुच बहुत स्मार्ट है OPPO Reno 8 Lite मोबाइल फोन, लुक भी लाजवाब

जनवरी में आया था Vivo Y75 5G
वीवो वाई75 5जी स्मार्टफोन को इस साल जनवरी में पेश किया गया था. इस फोन में 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में 6.58-इंच का बड़ा फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजलूशन 2408×1080 पिक्सल है.

[mobileID=”rplFcdTvNnK” mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo Y15C” mobileDisplay=”quickView”]

यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 12 पर ऑपरेट करता है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम व 4 जीबी एक्सटेंडिड रैम मौजूद है. फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Tags: Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Vivo

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here