Home स्वास्थ्य स्किन से गायब हो रहा है नेचुरल ग्‍लो तो स्किन केयर में शामिल करें ब्राइडल उबटन, दमक उठेगा चेहरा

स्किन से गायब हो रहा है नेचुरल ग्‍लो तो स्किन केयर में शामिल करें ब्राइडल उबटन, दमक उठेगा चेहरा

0
स्किन से गायब हो रहा है नेचुरल ग्‍लो तो स्किन केयर में शामिल करें ब्राइडल उबटन, दमक उठेगा चेहरा

[ad_1]

Bridal Ubtan For Glowing Skin : उम्र बढ़ने के साथ चेहरे से ग्‍लो गायब होने लगता है. ऐसे में पार्टी या शादियों में खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं फेशियल करवाती हैं. पार्लर से महंगे फेशियल करवाने से चेहरे पर तो ग्लो आ जाता है लेकिन कुछ दिनों में स्किन (Skin) दोबारा से डल और बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में अगर आप हर सप्‍ताह देसी नुस्‍खे वाले ट्रेडिशनल उबटन (Ubtan) का इस्‍तेमाल करें तो इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्‍लो (Glowing) आएगा और स्किन की कई अन्‍य समस्‍याएं भी दूर हो जाएंगी. इस उबटन का इस्‍तेमाल दुल्‍हन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है. उबटन के इस्‍तेमाल से चेहरे की झुर्रियां, झाइयां और पिंपल की समस्‍याएं भी दूर होती हैं.  चलिए जानते हैं कि घर पर ब्राइडल उबटन बनाने का क्‍या तरीका है और इसका इस्‍तेमाल हम कैसे कर सकते हैं.

उबटन बनाने की सामग्री

1चम्मच ओट्स

1 चम्मच मसूर की दाल

1 चम्मच चावल

1 चुटकी हल्दी

थोड़ा सा गुलाब जल

1 चम्‍मच दही

2 से 3 चम्‍मच कच्चा दूध.

इसे भी पढ़ें : Body Polishing: इन आसान स्टेप्‍स की मदद से घर पर करें बॉडी पॉलिशिंगस्किन दिखेगी यंग और फ्रेश

उबटन बनाने का तरीका

-एक कटोरी में ये सारी सामग्री मिलाएं.

-इसके बाद इनका एक सॉफ्ट पेस्ट बना लें.

-अगर ड्राई स्किन है तो उबटन में दही के बदले मलाई लें.

-अब चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ कर लें.

-इसके बाद चेहरे पर उबटन लगाएं.

-अब 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें.

कितनी बार इस्तेमाल करें उबटन

अगर आपकी स्किन ड्राई  है तो आप इस उबटन को हफ्ते में दो बार लगाएं. दो से तीन हफ्ते के बाद हफ्ते में केवल एक बार ही इसका उपयोग करें.

यह भी पढ़ें – गीले बालों में करते हैं ये 5 गलतियां तो हो जाएं सावधान

उबटन का फायदा

-उबटन में नेचुरल एंटी एजिंग गुण होता है जो फाइन लाइन, झुर्रिया को कम करता है.

-उबटन लगाने से स्किन का कोलेजन बढ़ता है जिससे स्किन पर कसावट आती है.

-पिंपल और दाग धब्बे से छुटकारा पाने के लिए उबटन काफी बेहतर है.

-उबटन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन के एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को कम करता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.) 

Tags: Lifestyle, Skin care

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here