Home Technology News प्रौद्योगिकी स्मार्ट हाइब्रिड SUV की शुरुआती कीमत ₹10.45 लाख, 27.97 KM का माइलेज; जानें फीचर्स | Maruti Suzuki Grand Vitara Price 2022; Mileage Features Specification | All Details

स्मार्ट हाइब्रिड SUV की शुरुआती कीमत ₹10.45 लाख, 27.97 KM का माइलेज; जानें फीचर्स | Maruti Suzuki Grand Vitara Price 2022; Mileage Features Specification | All Details

0
स्मार्ट हाइब्रिड SUV की शुरुआती कीमत ₹10.45 लाख, 27.97 KM का माइलेज; जानें फीचर्स | Maruti Suzuki Grand Vitara Price 2022; Mileage Features Specification | All Details

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने 10.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ ‘द ग्रैंड विटारा’ कार लॉन्च कर दी है। स्मार्ट हाइब्रिड SUV तेजी से इंजन और इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में शिफ्ट कर सकती है। कार 10 वैरिएंट, 3 डुअल और 6 सिंगल कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। कंपनी ने दावा किया कि SUV 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

SUV को KIA सेल्टोस, ह्युंडई क्रेटा, स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स, टाटा हैरियर और द MG एस्टर का टफ कॉम्पिटिशन माना जा रहा है।

डिफरेंट वैरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं।

डिफरेंट वैरिएंट की कीमतें इस प्रकार हैं।

सेल्फ चार्ज बैटरी और सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे
‘मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022’ में लिथियम आयन बैटरी लगी है। स्मार्ट हाइब्रिड SUV में पेट्रोल इंजन और मोटर लगा है। इसकी बैटरी खुद से चार्ज होगी। सनरूफ फीचर के साथ कार में वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर भी हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग लगाए
फुल-विथ की LED लाइट बार, अलॉय व्हील, C-पिल्लर क्रोम वर्क इस SUV को यूनिक बना रहा है। फ्रंट साइड पर क्रोम-लाइन की हैग्जागोनल ग्रील, LED डेटाइम रनिंग लैंप, 17 इंच अलॉय व्हील, बंपर पर मैन हेडलैंप क्लस्टर लगा है। रियर और साइड बॉडी पैनल टोयोटा हाईराइडर की तरह ही है। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी लगे हैं।

7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले मिलेगा
SUV में हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS मौजूद हैं। इसके अलावा डिजिटल क्लस्टर, नेक्सावेव ग्रिल, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स भी मौजूद हैं।

7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले लगा है।

7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले लगा है।

EV, इको, पावर, नॉर्मल ड्राइव मोड
ग्रैंड विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी। जिसमें एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल VVT पेट्रोल इंजन शामिल है। यह SUV 4 ड्राइव मोड- EV, इको, पावर और नॉर्मल में मिलेगी।

EV, इको, पावर और नॉर्मल ड्राइव मोड अवेलेबल हैं।

EV, इको, पावर और नॉर्मल ड्राइव मोड अवेलेबल हैं।

जुलाई में शुरू हुई थी प्री-बुकिंग
द ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग इस साल 11 जुलाई से ही शुरू हो गई थी। बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपए है। फेस्टिवल सीजन से कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here