Home Technology News प्रौद्योगिकी 120Hz display 8GB RAM phone mi 11x 5G phone in india gets a 4500 rupees price cut tweet says best budget 5G phone aaaq

120Hz display 8GB RAM phone mi 11x 5G phone in india gets a 4500 rupees price cut tweet says best budget 5G phone aaaq

0

[ad_1]

शियोमी (Xiaomi) ने हाल ही में प्रीमियम सीरीज़ Mi 11X के दो स्मार्टफोन Mi 11X 5जी और Mi 11X प्रो 5G लॉन्च किए हैं, और कंपनी ने इन फोन पर बड़ी छूट का ऐलान किया है. शियोमी ने ट्वीट कर बताया कि इस सीरीज़ के फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. बात करे Mi 11X 5G की तो ग्राहक इस फोन को ऑफर के साथ घर ला सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये में लॉन्च किया है, लेकिन फोन को 4,500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

इस फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के ऑफर को मिलाकर इसे अब 26,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इस ऑफर का फायदा अमेज़न और Mi.कॉम के ज़रिए घर लाया जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- एयरटेल से बेहतर है ये दमदार ब्रॉडबैंड प्लान! मिलेगी 300mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा)

फोटो: Mi India/ Twitter

फोटो: Mi India/ Twitter

इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. इसका डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट है जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में HDR10+ का सपोर्ट है.

Mi 11X क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आता है, और इस फोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि कंपनी के खुद की MIUI 12 से लैस है. शियोमी Mi 11X को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है.

फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा

ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि कंपनी के खुद की MIUI 12 से लैस है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Mi 11X में प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का कैमरा है.

(ये भी पढ़ें- गर्मी में राहत! बेहद सस्ते में मिल रहे हैं 1 टन के दमदार Split AC, लिस्ट में Voltas, LG जैसी ब्रैंड शामिल)

वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,250mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here