Home Entertainment सिनेमा 36 Farmhouse star Barkha Singh said- If there is ever a remake of ‘Taal’, I would like to play Aishwarya Rai’s character in it | ’36 फार्महाउस’ की स्टार बरखा सिंह ने कहा-अगर कभी फिल्म ‘ताल’ का रीमेक बनेगा, तो उसमें ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी

36 Farmhouse star Barkha Singh said- If there is ever a remake of ‘Taal’, I would like to play Aishwarya Rai’s character in it | ’36 फार्महाउस’ की स्टार बरखा सिंह ने कहा-अगर कभी फिल्म ‘ताल’ का रीमेक बनेगा, तो उसमें ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी

0
36 Farmhouse star Barkha Singh said- If there is ever a remake of ‘Taal’, I would like to play Aishwarya Rai’s character in it | ’36 फार्महाउस’ की स्टार बरखा सिंह ने कहा-अगर कभी फिल्म ‘ताल’ का रीमेक बनेगा, तो उसमें ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी

[ad_1]

मुंबई10 मिनट पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय

  • कॉपी लिंक

‘हाउस अरेस्ट’, ‘साइलेंस’, ‘कैन यू हेयर इट?’, ‘मर्डर मेरी जान’ जैसी फिल्में कर चुकीं बरखा सिंह की फिल्म ’36 फार्महाउस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हो चुकी है। अब दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बरखा सिंह ने ’36 फार्महाउस’ और अपने करियर से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।

नए साल की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म के साथ कर रही हैं, नए साल को कैसे देखती हैं?
बहुत एक्साइटेड हूं, खुशी हो रही है, क्योंकि सुभाष घई की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। अब उनकी फिल्म में बतौर एक्टर शामिल हुई हूं तो मजा ही आ गया। इसकी शूटिंग वगैरह करते हुए भी और नए साल पर रिलीज हो रही है, तब भी बड़ी खुशी हो रही है।

सुभाष घई की फिल्म की रीमेक बने, तब कौन-सी फिल्म करना चाहेंगी और क्यों?
फिल्म ताल, क्योंकि उस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय से जो कराया है, उनका कैरेक्टर जिस तरह से ट्रांजिशन हुआ है, वह बहुत सिंपल परफॉर्मर लगता है। अगर ताल रीमेक होगी, तब उसमें ऐश्वर्या राय का कैरेक्टर निभाना चाहूंगी।

आखिर इस फिल्म से जुड़ना कैसे हुआ?
मैं भोपाल में मर्डर मेरी जान की शूटिंग कर रही थी, तब मुक्ता आर्ट्स से फोन आया। वे कहने लगीं- मैं मुक्ता आर्ट्स से बोल रही हूं। सुभाष घई सर अपनी एक फिल्म के रिलेटेड आपके साथ मीटिंग करना चाहते हैं। क्या आप ऑफिस आ सकती हैं? मैंने कहा- नहीं। मैं तो भोपाल में शूट कर रही हूं। लेकिन यह बातचीत होने के बाद मुझे लगा कि प्रैंक कॉल है। कोई मुझे उल्लू बना रहा है। इसलिए फर्स्ट कॉल को ज्यादा सीरियस नहीं लिया। लेकिन उन्होंने फॉलोअप लिया, तब सीरियस हुई और सुभाष घई के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। मुंबई आई, तब उनसे मिलने गई। सारी बातचीत होने के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ गई। लेकिन पहली कॉल पर तो विश्वास ही नहीं हुआ था, क्योंकि सरप्राइज होने वाली बात थी।

फिल्म में कई कैरेक्टर हैं, आपका किरदार क्या है और कितना स्पेस मिला है?
मेरे किरदार का नाम अंतरा है। 36 फार्महाउस की ओनर पद्मिनी मेरी नानी हैं। अंतरा बहुत स्वीट-सी लड़की है। वह हर किसी में अच्छाई ढूंढ़ने की कोशिश करती है। अंतरा रिच घर से विलांग करती है, पर फैशन डिजाइनर है और अपने दम पर कुछ करने की कोशिश करती है। उसमें कई बार फेल भी होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान वह अपनी बुटिक बंद करके फार्महाउस आ जाती है, क्योंकि वह अपनी नानी के बहुत क्लोज है। वह अमीर-गरीब में भेदभाव करने वालों को रोकती है, क्योंकि उसका मानना है कि सब बराबर हैं। इस तरह सुलझी लड़की है। इस कैरेक्टर को पढ़कर मुझे प्यार हो गया, इसलिए इसे निभाने के लिए तैयार हुई। इस कैरेक्टर को जिस तरह से इमेजिन किया गया है, उस तरह से निभाने की कोशिश की है ताकि दर्शक अंतरा को देखें तो उन्हें भी उससे प्यार हो जाए। जितना स्पेस मिला है, उससे काफी खुश हूं।

बरखा और अंतरा में क्या बातें मेल खाती हैं?
चीजों में अच्छाई ढूंढ़ना। आई थिंक, बुरी चीजों पर फोकस न करके अच्छी चीजों को ढूंढ़ने की कोशिश करती हूं। अंतरा बहुत स्वीट और इनोसेंट है, लेकिन बरखा मस्तीखोर है। इसलिए हम में ज्यादा सिमलैरिटी नहीं है। हां, सबसे अच्छे से बात करना और सबकी रिस्पेक्ट करना, लोगों में अच्छी चीजें ढूंढ़ने की हमेशा कोशिश करती हूं। मेरा मानना है कि बुराइयों पर फोकस करने पर खुद का ही दिमाग खराब होता है।

अंतरा अपनी नानी के बड़ी करीब है, आप रियल लाइफ में किसके करीब हैं?
रियल लाइफ में मम्मी-पापा और बड़ी बहन के बहुत करीब हूं।

कोरोना के समय ’36 फार्महाउस’ के सेट पर का माहौल कैसा था?
बहुत मजेदार माहौल रहा, क्योंकि हम एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आदि सभी लोग लोनावाला स्थित एक ही होटल में रह रहे थे। वह पूरा होटल बुक किया गया था। होटल से थोड़ी दूर फार्महाउस में शूटिंग करने जाते थे। हम साथ में रहते थे, तब बहुत हंसी-मजाक चलता रहता था। कभी संजय मिश्रा अपने फॉर्महाउस पर सबको बुलाकर डिनर करवाते थे, कभी सुभाष घई सर अपने रूम में सबके लिए गेट-टु-गेदर कर देते थे तो कोई गाना गाता तो कोई स्टोरी शेयर करता था। अश्विनी मैम ने तो कई बार खाना बनाकर सबको खिलाया, क्योंकि उन्हें खाना बनाना पसंद है। बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती हैं। एक दिन उन्हें पता चला कि मुझे बैगन बहुत पसंद है, तब बैगन की सब्जी बनाकर खिलाई। इस तरह खाना-खिलाना, हंसी-मजाक चलता रहता था।

साल 2022 में कौन-कौन प्रोजेक्ट आएंगे?
यह साल मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग ईयर है। बहुत सारी चीजें आएंगी। अभी तो 36 फॉर्म हाउस से शुरुआत हो रही है। मैंने वेब सीरीज और फिल्में, दोनों की हैं। लेकिन उसकी एनाउंसमेंट नहीं हुई है, इसलिए अभी उसके बारे में कुछ बोल नहीं सकती हूं। अगर मैंने अनाउंसमेंट किया, तब प्रॉब्लम में फंस जाऊंगी।

क्या कभी रियल लाइफ में चोरी की है?
अपनी बड़ी बहन की कपाट खोलकर बहुत सारी चीजों की चोरी की हूं। उसके कपड़े, मेकअप आदि चुराती थी, लेकिन बाद में उसे पता चल जाता था कि मैंने चुराया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here