Home Technology News प्रौद्योगिकी 3899 rupees 4G phone itel A23 Pro get jio 1100 discount get cashback budget cheap android phone sale aaaq

3899 rupees 4G phone itel A23 Pro get jio 1100 discount get cashback budget cheap android phone sale aaaq

0

[ad_1]

itel A23 Pro डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है.

itel A23 Pro डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है.

itel A23 प्रो का रिटेल प्राइस 4,999 रुपये है, जो कि इसके 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के लिए रखी गई है. लेकिन Reliance Jio एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत इसे सस्ते में लाया जा सकता है.

बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईटेल ने भारत में पिछले हफ्ते अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Itel A23 Pro लॉन्च किया है. खास बात ये है कि ये एक एंट्री-लेवल 4G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत काफी कम है. आज यानी कि 1 जून से इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है.  कंपनी ने इस फोन को सिर्फ ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. itel A23 प्रो का रिटेल प्राइस 4,999 रुपये है, जो कि इसके 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के लिए रखी गई है. लेकिन Reliance Jio एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत रिलायंस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर इस फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

आज से रिलायंस डिजिटल वेबसाइट, MyJio Stores और Reliance Digital Stores से Jio नेटवर्क के साथ 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसे 1,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- 4 हज़ार रुपये से ज़्यादा सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G फोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले और पावरफुल 8GB RAM)

ग्राहक इस सस्ते फोन को लेक ब्लू और सेफायर ब्लू रंग कलर में खरीद सकते हैं. सस्ता होने के बावजूद इस फोन में कई तरह की खासियत दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करता है. साथ ही इसके डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स शामिल हैं, जिसमें टॉप बेज़ल में सेल्फी कैमरा सेट किया गया है.आईटेल A23 प्रो में 5 इंच का FWVGA (480×854 पिक्सल) TN डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 196ppi है. फोन क्वाड-कोर Unisoc SC9832E चिपसेट पर काम करता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

ये फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है.कैमरे के तौर पर Itel A23 Pro में सिंगल 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है. वहीं इसके फ्रंट में 0.3-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! आज से बंद हुई Google की खास सर्विस, नया नियम लागू होने पर अब खर्च करने होंगे पैसे)

इसमें फेस अनलॉक जैसा खास फीचर भी दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 2400mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम 4जी, वाई-फाई, VoLTE, GPS, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.







[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here