Home Technology News प्रौद्योगिकी 5 thousand discount on apple iphone 12 mini budget iphone offer in flipkart mobile bonanza sale aaaq– News18 Hindi

5 thousand discount on apple iphone 12 mini budget iphone offer in flipkart mobile bonanza sale aaaq– News18 Hindi

0

[ad_1]

फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनैन्ज़ा सेल (flipkart mobile bonanza sale) चल रही है, और सेल में सैमसंग, मोटोरालो, ऐपल के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भी काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. बात करें ऐपल के बजट फोन आईफोन 12 मिनी की तो इसे अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में iPhone 12 सीरीज़ के सबसे किफायती iPhone 12 Mini को अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आईफोन 12 मिनी को 6 हज़ार रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. पता चला है कि फोन को 66,900 रुपये के बजाए 61,900 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि आईफोन 12 मिनी को 5 हज़ार रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- पहले से और भी सस्ते में मिल रहा है Xiaomi का 5020mAh बैटरी वाला बजट फोन, मिलेंगे 4 कैमरे)

आईफोन पर ऑफर फ्लिपकार्ट से पाया जा सकता है.

आईफोन पर ऑफर फ्लिपकार्ट से पाया जा सकता है.

सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.  iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है.  ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.

(ये भी पढ़ें- बहुत काम के हैं WhatsApp के ये 4 शानदार फीचर्स हैं , बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)

फोन में कैमरा खास

कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

फोन के फ्रंट 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ आता है. ये आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here