Home Technology News प्रौद्योगिकी 5G Spectrum: 5G नेटवर्क में मिलेगी 10Gbps की स्पीड, यूज़र्स को होंगे और भी कई फायदे

5G Spectrum: 5G नेटवर्क में मिलेगी 10Gbps की स्पीड, यूज़र्स को होंगे और भी कई फायदे

0
5G Spectrum: 5G नेटवर्क में मिलेगी 10Gbps की स्पीड, यूज़र्स को होंगे और भी कई फायदे

[ad_1]

हाइलाइट्स

5जी स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल सहित चार टेलिकॉम कंपनियां जोर-शोर से बोलियां लगा रही हैं.
5जी नेटवर्क में महज कुछ ही सेकंड में पूरी फिल्म डाउनलोड हो सकती है.
5G स्पेक्ट्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग स्पेस में भी मदद करेगी.

5G Spectrum Auction: भारत में मंगलवार को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने के साथ ही रिलायंस जियो और भारती एयरटेल सहित चार टेलिकॉम कंपनियों के बीच होड़ देखने को मिली.  इस नीलामी में 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं. 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए सुबह 10 बजे से बोली लगनी शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.  5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के साथ-साथ आइए जानते हैं 5G नेटवर्क क्या है, इसके क्या फायदे हैं, यूज़र्स इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं…

5G क्या है? ये एक लेटेस्ट नेटवर्क है जो पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ इंटरनेट स्पीड (मल्टी-Gbps पीक स्पीड), अल्ट्रा लो-लेटेंसी ऑफर (बेहद कम रुकावट) करता है. इसमें यूज़र को ज़्यादा भरोसेमंद बड़ी नेटवर्क क्षमता मिलती है.

5G को लो-बैंड, मिड-बैंड या हाई-बैंड मिलीमीटर-वेव 24 GHz में 54 GHz तक लागू किया जा सकता है. लो-बैंड 5G, 600Mhz से 900Mhz के बीच 4G के समान फ़्रीक्वेंसी रेंज का इस्तेमाल करता है, मिड-बैंड 5G 1.7GHz से 4.7 GHz के बीच mmWaves का इस्तेमल करता है, और हाई-बैंड 5G 24-47 GHz की फ़्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा है Group से जुड़ा नया फीचर, यूज़र्स को मिली नई सुविधा)

भारत में 20 साल की वैलिडिटी के साथ कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की हो रही है. नीलामी लो, मिडियम और हाई (26 गीगाहर्ट्ज) फ्रिक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए की जाएगी.

5G से यूज़र्स को क्या होगा फायदा?
4G के मुकाबले 5G टेक्नोलॉजी ज्यादा बेहतर इंटरफेस के साथ आएगी. जहां 4जी में 150Mbps तक की अधिकतम स्पीड मिलती है, वहीं 5जी में 10Gbps तक डाउनलोड स्पीड होने की बात कही जा रही है. यानी कि यूज़र्स 5G स्पीड के साथ एक पूरी HD फिल्म को महज कुछ सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे.

वहीं अपलोड के मामले में 4G नेटवर्क पर 50Mbps अपलोड स्पीड की तुलना में 5G नेटवर्क 1Gbps तक अपलोड स्पीड मिलने का अनुमान है. इसके अलावा, 4G की तुलना में 5G कहीं ज्यादा डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकता है. 5G को स्मार्टफोन की तुलना में कई दूसरी तरह के डिवाइस को जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

(ये भी पढ़ें- कहीं नहीं इतना सस्ता प्लान! सिर्फ 47 रुपये का रिचार्ज करा कर मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी)

कितनी होगी कीमत?
भारत में 5G प्लान की कीमत कितनी होगी, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 4G के लिए जो पेमेंट की जा रही है, 5जी के लिए हमें उससे थोड़ा ज़्यादा ही देना होगा.

दुनियाभर में सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में मिलता है और 5G रोलआउट होने के बाद भी इसके बरकरार रहने की उम्मीद है. मार्च 2022 में एयरटेल के CTO रणदीप सेखों ने कहा था कि भारत में 5G प्लान की कीमत 4G प्लान जितनी ही होगी. हालांकि ऑफिशियल कीमत आने से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है.

क्या 5G के लिए अलग से लगेंगे मोबाइल Tower?
रिपोर्ट के मुताबिक, 5G उन्हीं रेडियो फ्रीक्वेंसी पर चलेगा जो मौजूदा समय में आपके मोबाइल डेटा, वाई-फाई और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को 5जी सर्विस के लिए अपने टावर बदलने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये समान फ्रिक्वेंसी पर चलता है.

5G आपके नेटवर्क कनेक्शन को बेहतर बनाने के अलावा और भी बहुत कुछ करेगा. 5G आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग स्पेस में भी कई अवसर लाएगा, क्योंकि वैज्ञानिक अपने सिस्टम में ज़्यादा से ज़्यादा डेटा प्रोग्राम करने में सक्षम होंगे, जिसके रिजल्ट और समाधान भी जल्दी ही सामने आ जाएंगे.

Tags: 5G network, Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here