Home Technology News प्रौद्योगिकी 6000mAh बैटरी के साथ भारत में आज लॉन्च होगा Infinix का बजट स्मार्टफोन, कीमत हुई लीक

6000mAh बैटरी के साथ भारत में आज लॉन्च होगा Infinix का बजट स्मार्टफोन, कीमत हुई लीक

0
6000mAh बैटरी के साथ भारत में आज लॉन्च होगा Infinix का बजट स्मार्टफोन, कीमत हुई लीक

[ad_1]

Infinix Hot 12 Play Launching: इनफिनिक्स आज (23 मई 2022) भारत में अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन को फ्लिपकार्ट के ज़रिए पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 8 हज़ार रुपये से 9 हज़ार के बीच रखी जा सकती है, क्योंकि फिलहाल इस फोन की कीमत को ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है. इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इस सेगमेंट का सबसे तेज़ फोन होगा. इस फोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है, लेकिन इसे लेकर हिंट ज़रूर दे दिया है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है. ‘Baba Sehgal Rap=mazaak, 90Hz डिस्प्ले वो भी सिर्फ 8,XXX में!! मज़ाक नहीं, Infinix Hot 12 Play!! 23 मई को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च होगा’.

बता दें कि इस फोन को थाईलैंड में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके फीचर्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इनफिनिक्स Hot 12 Play में 6.82 इंच IPS TFT HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजोलूशन 720×1612 पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz को होगा और टच सैंपलिंग रेट 180Hz को हो सकता है. ये स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड XOS 1.6 UI पर काम करता है.

इसमें Helio G35 चिपसेट दिया गया है, और स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 5GB एक्सटेंडिड RAM दी गई है और 128GB इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है.

ऐसा हो सकता है कैमरा
कैमरे के तौर पर Infinix Hot 12 Play में f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और दूसरा AI लैंस दिया गया है, जिसके साथ क्वाड LED फ्लैश यूनिट दी गई है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

[mobileID=”rpluSi7Uy2W” mobileBrand=”Infinix” mobileName=”Infinix Note 11 (6GB RAM + 128GB)” mobileDisplay=”quickView”]

पावर के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.

Tags: Flipkart, Infinix

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here