Home Technology News प्रौद्योगिकी 8gb ram powerful xiaomi redmi note 11t 5g at a 1 thousand rupees discount get 5000mah battery aaaq

8gb ram powerful xiaomi redmi note 11t 5g at a 1 thousand rupees discount get 5000mah battery aaaq

0
8gb ram powerful xiaomi redmi note 11t 5g at a 1 thousand rupees discount get 5000mah battery aaaq

[ad_1]

शियोमी (Xiaomi) के फोन भारत में काफी पॉपुलर है. कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के चलते लोग इसे खूब पसंद करते हैं, और यही वजह है कि ग्राहकों के लिए कंपनी आए दिन नए-नए ऑफर्स भी पेश करती है. इसी बीच अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि रेडमी नोट 11T 5G (Redmi Note 11T 5G) को अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. शियोमी Redmi Note 11T 5G के 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. आखिर में इसके टॉप वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत 19,999 रुपये है. लेकिन फोन को 1,000 रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.

दरअसल Mi.com से मिली जानकारी के मुताबिक Citi बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Mi Exchange के तहत फोन पर 15,500 रुपये की बचत की जा सकती है.

(ये भी पढ़ें-  बेहद सस्ता हो गया Samsung का 6GB RAM वाला पॉपुलर स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी)

Redmi Note 11T 5G में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसके डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है.

Redmi Note 11T 5G को सस्ते में खरीदने का मौका.

Redmi Note 11T 5G को सस्ते में खरीदने का मौका.

फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC है, साथ में माली-G57 MC2 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम है. मल्टीटास्किंग के लिए 3GB तक एडिशनल RAM जोड़ने के लिए फोन में बिल्ट-इन स्टोरेज का इस्तेमाल करता है. इस फोन को स्टारडस्ट व्हाइट, अक्वामरीन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.

(ये भी पढ़ें- 2022 में WhatsApp पर आ सकते हैं ये 5 दमदार फीचर्स, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)

मिलेगा दमदार लेंस वाला 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर Redmi Note 11T 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर मिलता है. फोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए Redmi Note 11T 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. दावा किया गया है कि फोन की बिल्ट-इन बैटरी का एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक चलेगी. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर), यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here