Home Technology News प्रौद्योगिकी Aadhaar card and PAN Card center on Railways Station Railtel Railwire Saathi KIOSK common service center SSND

Aadhaar card and PAN Card center on Railways Station Railtel Railwire Saathi KIOSK common service center SSND

0
Aadhaar card and PAN Card center on Railways Station Railtel Railwire Saathi KIOSK common service center SSND

[ad_1]

Railwire Saathi Common Service Center: अब आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाना है या उसमें कोई अपडेट करवाना है. या फिर पैन कार्ड (PAN Card) से संबंधित कोई काम है तो आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर भी यह काम करवा सकते हैं. क्योंकि जल्द ही लोगों को रेलवे स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ मिलेगा.

कॉमन सर्विस सेंटर सबसे पहले वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन (Varanasi Railway Station) और प्रयागराज सिटी रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर पायलट आधार पर शुरू किया गया है.

रेलवायर साथी कियोस्क
वाराणसी और प्रयागराज के बाद देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जैसी कियोस्क शुरू होने जा रही हैं. इन कियोस्क को ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ (Railwire Saathi KIOSK) नाम दिया गया है. ये कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर के ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) द्वारा संचालित किए जाएंगे. इन ‘कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर आप ट्रेन, हवाई या बस टिकट बुक करा सकते हैं. आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, इनकम टैक्स, बैंकिंग और बीमा से जुड़े काम भी करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- आसानी से घर बैठे बदल सकते हैं Google Pay UPI पिन, जानें पूरा प्रोसेस

200 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
रेलटेल (Railtel) लगभग 200 रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) कियोस्क का संचालन करेगा. इनमें से 44 दक्षिण मध्य रेलवे में, 20 पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में, 13 पूर्व मध्य रेलवे में, 15 पश्चिम रेलवे में, 25 उत्तर रेलवे में, 12 पश्चिम मध्य रेलवे में हैं, 13 पूर्वी तट रेलवे में हैं और 56 पूर्वोत्तर रेलवे में हैं.

Railwire Saathi KIOSK

यह योजना सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी में संचालित की गई है. ये रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है.

रेल मंत्रालय के एक सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) कियोस्क (स्टॉल) संचालित करने की एक योजना शुरू की है. यह योजना सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी-एसपीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ साझेदारी में संचालित की गई है.

यह भी पढ़ें- सावधान! WhatsApp से चोरी हो सकती है आपकी बैंक डिटेल, इन बातों का रखें ध्यान

क्या कहते हैं अधिकारी
रेलटेल 6000 से अधिक स्टेशनों पर वाई-फाई सर्विस मुहैया कराता है. रेलटेल के मुख्य प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अक्सर अवसंरचना व संसाधनों की कमी के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमार करने की जानकारी ना होने के चलते तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने या डिजिटलाइजेशन की सुविधाओं को प्राप्त करने में कठिनाई होती है. ये रेलवॉयर साथी कियोस्क (Railwire Saathi KIOSK) ग्रामीण आबादी की सहायता के लिए ग्रामीण रेलवे स्टेशनों पर इन आवश्यक डिजिटल सेवाओं को लाएंगे.

सीएससी-एसपीवी प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने कहा कि दूरदराज के गांवों में कनेक्टिविटी के अभाव के कारण ग्रामीण भारत में डिजिटल सेवाओं की पहुंच अक्सर बाधित होती है. रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल के वाई-फाई और कियोस्क (KIOSK) इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता से, हमारे ग्राम स्तरीय उद्यमी हमारी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में सक्षम हो सकेंगे.

Tags: Aadhaar Card, Indian Railways, Pan card

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here