Home Entertainment सिनेमा Actor Prakash Raj Assists a Dalit Girl in Attending University in the United Kingdom and Then Finding employment, Filmmaker Naveen Mohamedali told | प्रकाश राज ने एक अनाथ गरीब दलित लड़की को UK की यूनिवर्सिटी से करवाया मास्टर्स, अब वहां जॉब ढूंढने में भी की आर्थिक मदद

Actor Prakash Raj Assists a Dalit Girl in Attending University in the United Kingdom and Then Finding employment, Filmmaker Naveen Mohamedali told | प्रकाश राज ने एक अनाथ गरीब दलित लड़की को UK की यूनिवर्सिटी से करवाया मास्टर्स, अब वहां जॉब ढूंढने में भी की आर्थिक मदद

0
Actor Prakash Raj Assists a Dalit Girl in Attending University in the United Kingdom and Then Finding employment, Filmmaker Naveen Mohamedali told | प्रकाश राज ने एक अनाथ गरीब दलित लड़की को UK की यूनिवर्सिटी से करवाया मास्टर्स, अब वहां जॉब ढूंढने में भी की आर्थिक मदद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Actor Prakash Raj Assists A Dalit Girl In Attending University In The United Kingdom And Then Finding Employment, Filmmaker Naveen Mohamedali Told

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्मों में अक्सर विलन के रोल में नजर आने वाले एक्टर प्रकाश राज रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं हैं। प्रकाश अक्सर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। अब हाल ही में प्रकाश ने एक अनाथ दलित लड़की की मदद की है, जिसे लेकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है।

दरअसल, इस लड़की ने UK जाकर पढ़ाई करने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने में प्रकाश राज ने उसकी मदद की। इसके अलाव UK में जॉब दिलाने में भी प्रकाश ने लड़की की हेल्प की है। पॉपुलर फिल्ममेकर नवीन मोहम्मदाली ने पोस्ट शेयर कर प्रकाश के इस नेक काम की जानकारी दी है।

धन्यवाद और प्रकाश राज को सलाम: नवीन
नवीन मोहम्मदाली ने प्रकाश राज और लड़की फोटो शेयर कर लिखा, “धन्यवाद और प्रकाश राज को सलाम। उन्होंने एक अनाथ गरीब मेधावी दलित लड़की श्रीचंदन की आर्थिक मदद की। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी में उसका एडमिशन करवाया। उसकी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करवाई और अब उसके लिए वहां नौकरी खोजने के लिए फंड भी दिया है। किसी के जीवन में बदलाव लाने के लिए थैंक्स सर।”

सशक्त बनाने की खुशी: प्रकाश राज
नवीन मोहम्मदाली के इस पोस्ट पर प्रकाश राज ने जवाब देते हुए लिखा, “इस तरफ मेरा ध्यान ले जाने के लिए आपका भी धन्यवाद। यह खुशी की बात है, जब कई हाथ एक साथ मिलकर बदलाव लाते हैं, स्टे ब्लेस्ड। सशक्त बनाने की खुशी।”

फैंस जमकर कर प्रकाश राज की तारीफ
प्रकाश राज के इस पोस्ट पर फैंस समेत कई सेलेब्स कमेंट कर उनके इस नेक काम की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “आप पर बहुत गर्व है सर, आपसे कभी जरूर मिलना चाहूंगा।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ग्रेट जॉब सर।”

नवीन ने सुनाई थी प्रकाश को लड़की की कहानी
बता दें कि श्रीचंदना चाहत थीं कि वह UK में जाकर पढ़ाई करें। लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण उनके लिए अपना यह सपना पूरा कर पाना काफी मुश्किल था। एंट्रेंस एग्जाम में श्रीचंदना के अच्छे नंबर आने के बावजूद फंड न होने के कारण उसके लिए UK जाना संभव नहीं था। श्रीचंदना अनाथ है, जिसके सिर पर उसके पिता का साया नहीं है।

तमिल डायरेक्टर नवीन मोहम्मद को जब यह बात पता चली थी, तो उन्होंने लड़की की कहानी प्रकाश राज को बताई। इसके बाद प्रकाश ने बच्ची की समस्या को ध्यान से सुना और उसे UK में एडमिशन दिलाने में उसकी आर्थिक मदद की थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here