Home Technology News प्रौद्योगिकी Airtel Tariff Hike from today Airtel Prepaid Mobile Recharge Bharti Airtel new tariff Plan SSND

Airtel Tariff Hike from today Airtel Prepaid Mobile Recharge Bharti Airtel new tariff Plan SSND

0
Airtel Tariff Hike from today Airtel Prepaid Mobile Recharge Bharti Airtel new tariff Plan SSND

[ad_1]

Airtel New Prepaid Tariff Plan: वोडाफोन-आइडिया के बाद आज से Airtel के रिचार्ज प्लान भी महंगे हो गए हैं. टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने 26 नवंबर से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ाने का ऐलान किया था. नए टैरिफ प्लान के मुताबिक, एयरटेल का सबसे सस्ता 79 रुपये रुपये का प्लान आज से 99 रुपये का हो गया है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. इस प्लान में आपको 200 एमबी का डेटा और 1 पैसा प्रति सेकंड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

एयरटेल ने 149 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया है.

219 रुपये की कीमत वाला प्लान 265 रुपये का हो गया है. 249 रुपये का प्लान 299 रुपये और 298 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 359 रुपये में मिलेगा. एयरटेल का सबसे पॉपुलर 598 रुपये वाला प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको 719 रुपये में खर्च करने होंगे.

life insurance पॉलिसी लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे

84 दिनों की वैधता वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत अब कम से कम 455 रुपये होगी. 598 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये होगी और 698 रुपये के प्लान की कीमत 839 रुपये कर दी गई है.

महंगे हुए ये प्लान भी
एयरलेट ने अपने सालाना प्रीपेड प्लान के दाम भी बढ़ा दिए हैं. 365 दिनों की वैधता वाले 1,498 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 1,799 रुपये में मिलेगा. वहीं, अब 2,498 रुपये का प्लान 2,999 रुपये में मिलेगा.

Cryptocurrency के समर्थन में आए Paytm के मालिक विजय शेखर, बताया जीवन का हिस्सा

टॉपअप का भी बढ़ा रेट
एयरटेल ने तमाम टैरिफ के साथ टॉपअप प्लान के दाम भी बढ़ा दिये हैं. 48 रुपये वाला टॉप अब 58 रुपये में, 98 रुपये का टॉपअप बढ़ाकर 118 रुपये और 251 रुपये का टॉपअप 301 रुपये का कर दिया है.

Vodafone Idea भी हुआ महंगा
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कल 25 नवंबर से सभी प्रीपेड प्लान्स में 25 फीसदी तक इजाफा कर दिया था. इस बढ़ोत्तरी के बाद Vodafone Idea ग्राहकों को पहले से लगभग 25 फीसदी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

Vodafone Idea का बेसिक प्लान जो अभी तक 79 रुपये का था, बढ़कर अब 99 रुपये का हो गया है. टॉपअप पैक 48 रुपये के स्थान पर 58 रुपये का हो गया है.

Tags: Airtel, Bharti Airtel Ltd



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here