Home Technology News प्रौद्योगिकी Amazon App Quiz: आसान सवालों को जवाब देकर जीत सकते हैं 1 हजार रुपये, चेक करें जवाब

Amazon App Quiz: आसान सवालों को जवाब देकर जीत सकते हैं 1 हजार रुपये, चेक करें जवाब

0
Amazon App Quiz: आसान सवालों को जवाब देकर जीत सकते हैं 1 हजार रुपये, चेक करें जवाब

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमेजन ऐप क्विज पर आज का एडिशन लाइव हो चुका है.
क्विज में पांच प्रश्न हैं और सभी सवालों का सही जवाब देना है.
हर सवाल के लिए चार विकल्प हैं और आपको सही ऑप्शन चुनना है.

नई दिल्ली. अमेजन ऐप क्विज पर आज का एडिशन लाइव हो चुका है. अमेजन मोबाइल ऐप पर उपलब्ध क्विज में पांच प्रश्न हैं जिनका सही जवाब देकर आप इस कॉम्पिटीशन को जीत सकते हैं. जीतने के लिए आपको सभी सवालों के सही जवाब देने होंगे. क्विज के विजेता 1,000 हजार रुपये के पुरस्कार मिलेगा. यह सवाल सामान्य ज्ञान पर आधारित होते हैं और यह सवाल अमेजन मोबाइल ऐप उपल्ब्ध हैं.

हर सवाल के लिए आपको चार विकल्प मिलते हैं. क्विज में भाग लेने वालों को इन विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनना है. पुरस्कार के लिए पात्र बनने के लिए सभी पांच प्रश्नों का सही उत्तर देना जरूरी है. सभी जवाबों को सही जवाब देने वाले प्रतिभागी एक लकी ड्रा में एंटर करेंगे, जिसके माध्यम से क्विज के विजेताओं का चयन किया जाएगा. गौरतलब है कि Amazon का डेली ऐप क्विज केवल मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. सवालों का जवाब देने के लअए यूजर्स के स्मार्टफ़ोन पर Amazon ऐप इंस्टॉल होना चाहिए.

कैसे दें क्विज का जवाब
सवालों का जवाब देने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अमेजन ऐप खोलना होगा. इसके बाद ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने अकाउंट को लॉगिन करें. इसके बाद स्क्रीन के नीचे स्क्रॉल करें और Amazon Quiz पर टैप करें. अगर आप चाहें, तो टॉप पर दिए सर्च बार में Amazon Quiz सर्च सकते हैं. अब Amazon ऐप क्विज पर टैप करें और क्विज के सभी पांच सवालों के जवाब एक-एक करके दें. अब अपने जवाब सबमिट करें और लकी ड्रा में एंटर करें. क्विज के विजेताओं को Amazon से एक ईमेल प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें- भारत में शुरू हुई Snapchat Plus सर्विस, यूजर्स को देने होंगे पैसे, मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स

आज के सवाल और उनके जवाब
सवाल 1 – मनविंदर सिंह ने हाल ही में किस स्टार कपल को जान से मारने की धमकी दी थी, उसे हाल ही में पुलिस हिरासत में रखा गया है?
जवाब- विक्की कौशल- कटरीना कैफ

सवाल2 – हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक तालिका में यूएसए शीर्ष पर रहा. इस सूची में दूसरा कौन सा देश था?
उत्तर – इथियोपिया

सवाल3- जुलाई 2022 में भारत ने अपनी पहली _________ स्पेक्ट्रम नीलामी की थी. रिक्त स्थान भरें
उत्तर – 5जी

प्रश्न 4 – इन पक्षियों को पहचानें
जवाब – बुडगेरीगार्स

सवाल5 – इनमें से कौन कोर्पोरेशन की सहायक कंपनी है?
जवाब – Swarm Industries

Tags: Amazon, Amazon pay, Amazon Prime, Apps, Tech news, Tech News in hindi

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here