Home Technology News प्रौद्योगिकी Android 12 Causing Touch Response, App Crashing Issues for Some Google Pixel Phone Users | एंड्रॉयड 12 अपडेट के बाद टच रिस्पॉन्स, ऐप क्रैश, बैटरी ड्रेन जैसी प्रॉब्लम शुरू; सोशल मीडिया पर हो रही शिकायत

Android 12 Causing Touch Response, App Crashing Issues for Some Google Pixel Phone Users | एंड्रॉयड 12 अपडेट के बाद टच रिस्पॉन्स, ऐप क्रैश, बैटरी ड्रेन जैसी प्रॉब्लम शुरू; सोशल मीडिया पर हो रही शिकायत

0
Android 12 Causing Touch Response, App Crashing Issues for Some Google Pixel Phone Users | एंड्रॉयड 12 अपडेट के बाद टच रिस्पॉन्स, ऐप क्रैश, बैटरी ड्रेन जैसी प्रॉब्लम शुरू; सोशल मीडिया पर हो रही शिकायत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Android 12 Causing Touch Response, App Crashing Issues For Some Google Pixel Phone Users

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आपके स्मार्टफोन पर गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट आ गया है, तब फोन को अपडेट करने से पहले अलर्ट हो जाएं। दरअसल, जिन इस ओएस के अपडेट के बाद कुछ गूगल पिक्सल यूजर्स को प्रॉब्लम आ रही है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि पिक्सल फोन अपडेट करने के बाद उनके स्मार्टफोन के टच रिस्पॉन्स में प्रॉब्लम आने लगी है। वहीं, कुछ के फोन में ऐप क्रैश हो रहा है।

बैटरी ड्रेन की प्रॉब्लम भी आ रही
जिन पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को अपडेट के बाद प्रॉब्लम आ रही है उन्होंने गूगल सपोर्ट फोरम पर इसकी शिकायत भी की है। अधिकांश यूजर्स का कहना है कि स्मार्टफोन में प्रॉब्लम एंड्रॉयड 12 को अपडेट करने के बाद आने लगी। टच रिस्पॉन्स, ऐप क्रैश के साथ कुछ यूजर्स ने बैटरी ड्रेन की भी शिकायत की है। बैटरी ड्रेन की प्रॉब्लम आने पर फोन की बैटरी तेजी से डिस्चार्ज होती है। फोन में हीट की भी प्रॉब्लम आने लगती है।

पिक्सल के अलग-अलग मॉडल में प्रॉब्लम
ये प्रॉब्लम किसी एक पिक्सल मॉडल में नहीं, बल्कि अलग-अलग पिक्सल फोन में आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन पिक्सल फोन में एंड्रॉयड 12 अपडेट के बाद प्रॉब्लम आ रही है उनमें पिक्सल 4a, पिक्सल 4a 5G और पिक्सल 5 शामिल हैं। ऐसे में यदि आपने अपने पिक्सल फोन अब तक अपडेट नहीं किया है, तब फिलहाल इसे अपडेट करने से बचें। बता दें कि पिक्सल 3 और उससे ऊपर के मॉडल में एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिल रहा है।

एंड्रॉयड 12 के कुछ फीचर्स

  • कस्टमाइजेबल: गूगल ने इस बार एंड्रॉयड को पहले से भी ज्यादा कस्टमाइजेबल बनाने की कोशिश की है। एंड्रॉयड 12 में वॉलपेपर के हिसाब से लॉक स्क्रीन, ऐप ड्रॉवर और होम स्क्रीन का कलर लेआउट तय होगा। जिससे जितनी बार आप वॉलपेपर बदलेंगे, हर बार आपका फोन नया लगेगा। बार-बार नई थीम डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
  • सिक्योरिटी और प्राइवेसी: गूगल और एंड्रॉयड को हमेशा से डेटा सिक्योरिटी और यूजर प्राइवेसी पर घेरा जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से गूगल भरसक प्रयास कर रहा है अपनी इस छवि को बदलने के लिए। एंड्रॉयड 11 में गूगल ने डेटा सिक्योरिटी के लिए कई नए फीचर्स दिए थे और एंड्रॉयड 12 में ये और पुख्ता होंगे। यूजर के किस डेटा को गूगल और बाकी थर्ड पार्टी एक्सेस कर रही हैं, इसकी जानकारी एंड्रॉयड 12 में काफी आसानी से पता चलेगी।
  • ऐप हाइबरनेशन: एंड्रॉयड 12 ऐप हाइबरनेशन नाम का फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से जिन ऐप्स को बहुत वक्त से इस्तेमाल नहीं किया गया है, उनकी परमिशन हट जाएंगी और स्टोरेज से उनकी कैशे मेमोरी को डिलीट कर दिया जाएगा। जिससे फोन धीमा नहीं पड़ेगा और यूजर प्राइवेसी बढ़ेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here