Home Entertainment सिनेमा Anupam kher starrrer The Kashmir Files box office day 6 collection, Film records its highest single day haul so far of ₹19 crore | ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 6वें दिन कमाए 19.05 करोड़, पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल

Anupam kher starrrer The Kashmir Files box office day 6 collection, Film records its highest single day haul so far of ₹19 crore | ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 6वें दिन कमाए 19.05 करोड़, पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल

0
Anupam kher starrrer The Kashmir Files box office day 6 collection, Film records its highest single day haul so far of ₹19 crore | ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 6वें दिन कमाए 19.05 करोड़, पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Anupam Kher Starrrer The Kashmir Files Box Office Day 6 Collection, Film Records Its Highest Single Day Haul So Far Of ₹19 Crore

12 घंटे पहले

एक्टर अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म ने 6वें दिन यानी बुधवार को करीब 20 करोड़ रुपए कमाए हैं।

‘बच्चन पांडे’ के कारण फिल्म के कलेक्शन पर पढ़ सकता है असर
बताया जा रहा है कि इस रफ्तार से फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी आसानी से पार कर सकती है। हालांकि, इसी हफ्ते 18 मार्च को अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ भी रिलीज हो रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा ‘बच्चन पांडे’ के सामने कायम रहेगा या नहीं।

फिल्म ने 6वें दिन कमाए 19.05 करोड़ रुपए
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने 6वें दिन इंडिया में 19.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने पांचवे दिन (मंगलवार) 18 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 15.05 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म ने इंडिया में 6 दिन में अब तक 79.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। तरण ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को स्मैश हिट, ऐतिहासिक और ब्लॉकबस्टर कहा है।

तरण आदर्श ने एक दूसरी पोस्ट में यह भी बताया है कि ज्यादातर देखने को यह मिलता है कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार यानी वर्किंग डेज में फिल्मों के कलेक्शन में डाउन फॉल आ ही जाता है, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म पोस्ट कोविड टाइम्स में 6वें दिन में इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इस मामले में पोस्ट कोविड रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ’83’ को भी पीछे छोड़ दिया है। 6वें दिन यानी बुधवार को ‘सूर्यवंशी’ 9.55 करोड़, ‘गंगूबाई’ 6.21 करोड़ और ’83’ 5.67 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। वहीं प्री-कोविड टाइम्स में 6वें दिन ‘ताण्हाजी’ ने 16.72 करोड़ और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने 7.73 करोड़ रुपए कमाए थे।

100 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल
लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं। लेकिन, बाद में फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई थी। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का कहना है कि यह फिल्म 70-100 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।

फिल्म में नहीं है कोई बड़ा स्टार
इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here